यहाँ रोज़ बढ़ रही है हनुमान जी की मूर्ति

यहाँ रोज़ बढ़ रही है हनुमान जी की मूर्ति

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बंदरिया गांव में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है, संकटमोचन हनुमान की प्रतिमा दुर्लभ होने के साथ-साथ चमत्कारी भी है. हनुमान के इस प्रतिमा का आकार दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. आलम यह है कि अब मंदिर की छत छोटी पड़ती नजर आ रही है. लिहाजा श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की मदद से उसी जगह पर विशाल मंदिर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. news18india के अनुसार ग्रामीणों की मानें तो काफी समय पहले खुदाई के दौरान हनुमान की यह प्रतिमा जमीन के अंदर से बाल रूप में बाहर निकली थी. उस वक्त प्रतिमा की ऊंचाई ढाई फीट के करीब रही होगी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी ऊंचाई सात फीट से भी अधिक हो गई.

  • श्रद्धालुओं की मानें तो इस चमत्कारी मंदिर में विराजे हनुमान की सच्चे मन से पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. आस्था का केंद्र बने इस हनुमान मंदिर के भक्त दिल्ली-भोपाल तक में मौजूद हैं. अधिकारी हो या नेता सब अपनी मन्नत लेकर यहां पहुंचते हैं.
  • मंदिर के पुजारी ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मंदिर में विशेष पूजापाठ के बाद अखंड रामायण व भंडारे का आयोजन सालों से किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल होते हैं.

Share this story