वीडियो- सीने से बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल

वीडियो- सीने से बाहर धड़कता है इस बच्ची का दिल

डेस्क - एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर आई है जैसा आपने कभी नहीं देखा और सुना होगा पर आज हम आपको एक ऐसी बच्ची #Child के बारे में बताने जा रहे है जिसका दिल उसके सीने से बहार निकल कर धड़कता है. दिल सीने में धड़कतता है और सिर्फ सुनाई देता है, लेकिन इस 7 साल की बच्ची का दिल दिखाई भी देता है और सुनाई भी, क्योंकि बच्ची का दिल सीने के बाहर धड़कता है। दुनिया की ये अकेली ऐसी बच्ची है, जिसका दिल उसके सीने के बाहर है। रूस की रहने वाली विरसाव्या के शरीर के ऊपर उसके दिल को आसानी से धड़कते देखा जा सकता है।

मां को उम्मीद

विरसाव्या की मां ने जब उसे पहली बार देखा तो डर गई, लेकिन उसे य कीन हो गया कि उसकी बेटी बच जाएगी। इसके बाद उनकी अपनी बेटी को लेकर अमरीका में डॉक्टरों से मिली। उन्हें उम्मीद थी कि शायद यहां के डॉक्टर्स सर्जरी की मदद से उसकी बेटी को ठीक कर देंगे, लेकिन हाई ब्लडप्रेशर के खतरे की वजह से डॉक्टरों ने सर्जरी करने से मना कर दिया। अब विरसाव्या की मां दुनियाभर में उसे लेकर घूम रही है ताकि उसे सामान्य बच्चों की तरह बना सके।

सीने से बाहर धड़कता है दिल

विरसाव्या के दिल पतली त्वचा से ढ़का हुआ है। वो आम बच्चों की तरह खेलती है, डांस करती है और स्कूल भी जाती है। अपने दिल का ख्याल रखने के लिए वो हमेशा पतले और मुलायम कपड़े पहनती है। वो न तो तेज भाग सकती है और न ही ज्यादा उछल-कूद कर सकती है, क्योंकि ऐसा करने से उसके दिल #Heart पर जोर पड़ने लगता है।
रूस में जन्मी विरसाव्या की मां ने जन्म उसे जन्म दिया तो उसे देख कर डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो जी सकेगी।


क्या कहता है मेडिकल साइंस

डॉक्टर्स को मुताबिक विरसाव्या को थोरैको एब्डोमिनल सिंड्रोम या पेंटालॉजी ऑफ कैंट्रेल नाम की बीमारी है। मेडिकल साइंस के अनुसार ये दुर्लभ बीमारी है, दुनिया में 10 लाख में से किसी एक बच्चे को ही ये बीमारी होती है। इसमें बच्चे का दिल शरीर के बाहरी त्वचा की ओर होता है। आप आसानी से बच्चे के दिल को धड़कते देख सकते है। देखिए कैसे विरसाव्या के दिल उससे शरीर के बाहर धड़कता है।


Share this story