10 ऐसे देश जहाँ बरसती है मौत

10 ऐसे देश जहाँ बरसती है मौत

डेस्क (सिद्दीका रिज़वी): कौन कहता है की इस दुनिया में जहन्नुम नहीं हैं. खुदा का जहन्नुम में तो सिर्फ उनको सजा मिलेगी जिन्होंने बुरे कम किये होंगें लेकिन इस दुनियावी जहन्नुम की आग न जाने कितने मासूमों को ख़त्म करती जा रही है. दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां मासूमों और बेगुनाहों को मौत की सजा दी जा रही है . इस दुनिया में १० ऐसे देश हैं जिन्हें मौत का देश कहा जाता है.

आपको बता दें की हाल ही में कुछ ऐसे ही ख़तरनाक देशों की लिस्ट अमेरिका के इंटेल सेंटर ने जारी किया हैं जो ये साफ दिखाता है की वाकई ये देश मौत का देश बन चुका है आखिर क्यों जानते हैं इन देशों के बारें में --

वो 10 देश ये हैं --

1. इराक़- यंहा शिया-सुन्नी, ISIS आतंकी संगठन के हमले और ड्रग्स की चपेट में आए लोगो को जीना मुश्किल ही नहीं बल्कि मौत का इंतज़ार करवा रही है.

2. नाइजीरिया- ये देश कई तरह की हिंसा से गुज़र रहा है, ये देश राजनितिक और सामाजिक स्तर से पिछड़ा हुआ है जिसके चलते यंहा महिलाओं के साथ अपहरण होना और बोको हरम के ज़रिये बम धमाके से लोगो की जानें जा रहीं हैं.

3. सोमालिया- यह देश किडनेपिंग, चोरी और डकैती का अड्डा बन चूका है. इस देश में दुनिया के सभी अवैध काम होते हैं.

4. लीबिया- इस देश में गद्दाफी के खिलाफ़ कई आतंकी ग्रुप पैदा हुए हैं. यहाँ कत्लोआम और डकैति का बोलबाला है.

5. सीरिया- यंहा ISIS के आतंकी हर तरफ कत्लो आम किये जा रहें है गदर मचा रहे हैं विरोधी यहाँ के राष्ट्रपति असद को हटाने के लिए विरोध कर रहे हैं.

6. सूडान - ये एक अफ़्रीकी देश है यंहा. यंहा भुखमरी की डॉन की लोगों की मौत हो जाती है. ये देश भयंकर गृह युद्ध से जूझ रहा है.

7. मेक्सिको- ये एक नॉर्थ अमेरिकन देश हैं यहाँ नशीली पदार्थ की तस्किरी के लिए मश्हूर है मेक्सिको से ही सबसे ज़्यादा ड्रग्स की तकिरी होती है.

8. अफ़गानिस्तान- इस देश में तालिबान अलक़ायदा जैसे आतंकियों का गढ़ है जिसकी वजह से ये देश बर्बाद हो चुका है.

9. पाकिस्तान- इस देश में आज़ादी से लेकर अबतक कई तरह के हमले होते रहते हैं कभी बम धमके तो कभी ISIS अटैक.

10. साउथ अफ्रीका- इस देश में हर साल लगबघ 5 लाख महिलाओं के साथ बलात्कार होता हैं जहां शायद ही किसी को इंसाफ मिलता हो.

पूरी जानकारी के लिए देखिये आप भी ये विडिओ जिसे देख आप के रोंगटें खड़े हो जाएंगे.


Share this story