कलम के सिपाही की अनोखी जंग

कलम के सिपाही की अनोखी जंग

स्पेशल डेस्क (लखनऊ)- सौरभ शुक्ल - इस दुनिया में अपने लिए तो सभी लोग सोचते है और उसके लिए कई तरह की नौकरी करके अच्छा पैसे कमाते है लेकिन आज हम आपको ऐसे पत्रकार की कहानी बताने जा रहे है जो चाहता तो लखनऊ में रहकर अच्छे वेतनमान पर काम कर सकता था लेकिन उसने उत्तर प्रदेश में सबसे पिछड़े बुंदेलखंड के लिए अपना सब कुछ छोड़ कर महोबा जा पंहुचा जहाँ पिछले 253 दिन से वो डरने पर बैठा और आगामी 20 अप्रैल से वो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने जा रहे है.

  • अब एम्स की मांग को लेकर आल्हा चौक चौराहे पर पिछले 253 दिनों से बुन्देली समाज उपवास पर बैठा है तो वहीं बुन्देली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने हठ योग अपनाते हुए जूते और चप्पल त्याग कर नंगे पैर हो गए है। एम्स की मांग को लेकर तारा पाटकार ने एक सप्ताह पूर्व अन्न भी त्याग दिया है। तारा पाटकार की मानें तो बुंदेलखंड के महोबा में एम्स की जरुरत है। महोबा बुंदेलखंड का हृदय है। यहां एम्स बनने से उत्तर प्रदेश के सात और मध्य प्रदेश के 6 जनपदों के लगभग दो करोड़ की आबादी को लाभ मिलेगा। अब जब महोबा के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री महोबा आ रहा है, ऐसे में बुन्देली समाज को आशा है कि पीएम मोदी उन्हें एम्स के तौहफे से नवाज सकते हैं।

  • 2000 फिट ऊंचाई पर महोबा में स्थित सिद्धबाबा की तलैया जो गर्मी के शुरू होने से पहले ही पूरी तरह सूख गयी। बरसात में भक्तगण इसमें खूब नहाते थे लेकिन लंबे समय से बारिश न होने से सारा खेल बिगड़ गया और तलैया पूरी सूख गयी। पिछले साल ब़ुदेली समाज के साथियों ने तलैया की खुदाई के लिए छह महीने श्रमदान किया था और छह फिट गहराई तक खोद डाली थी पर अब सब उजड़ गया है।
  • आज हो गये भूख हड़ताल के पूरे 253 दिन, बुंदेली समाज व रोटी बैंक संयोजक तारा पाटकर का अन्न त्याग सत्याग्रह जारी। बुंदेलखंड के हृदयस्थल महोबा की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने व महोबा में विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स खुलवाने के लिए आल्हा चौक पर अपने साथियों के साथ बैठे हैं उपवास पर...देश की सबसे लंबी भूख हड़ताल हो रही महोबा में.

  • रोटी बैंक संचालित कर देश में चर्चित होने वाला बुन्देली समाज पिछले डेढ़ वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एम्स की मांग कर रहा है। बुंदेलखंड के सबसे अधिक बदहाल जनपद महोबा में एम्स की मांग कर रहे तारा पाटकार और बुन्देली समाज को आगामी 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रकूट दौरे से बड़ी आशाएं हैं। बुन्देली समाज को यकीन है कि मोदी उन्हें एम्स का तौहफा दे सकते है। पिछले 253 दिनों से बुन्देली समाज एम्स की मांग के लिए उपवास कर रहा है। वहीं समाज के संयोजक तारा पाटकार ने 15 अक्टूबर से अन्न भी त्याग दिया था, अब जब योगी का महोबा दौरा है, ऐसे में बुन्देली समाज आस लगाए बैठा है.

  • करवा चौथ पर महोबा में महिलाओं ने ईश्वर से एम्स मांग कर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की

  • महोबा के गौरव गोरखगिरि पर आजकल हो रही अंधाधुंध कटान। पहाड़ पर मौजूद दुर्लभ जड़ी बूटियों का अस्तित्व खतरे में। जिलाधिकारी कार्यालय के पीछे मौजूद है ऐतिहासिक गोरखगिरि पहाड़। एनबीआरआई, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने खोजी थी 147 दुर्लभ जड़ी-बूटियां। वन विभाग के अफसर बेखबर। एम्स समेत 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आल्हा चौक पर 253 दिन से उपवास कर रहे बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने डीएम से की तत्काल अवैध कटान रोकने की मांग।

Share this story