छात्र चढ़ा यमुना ब्रिज पर मंत्री आये कार का शीशा नीचे किया हाल पूछा और चले गए

छात्र चढ़ा यमुना ब्रिज पर मंत्री आये कार का शीशा नीचे किया हाल पूछा और चले गए

इलाहाबाद - नए यमुना व्रिज पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है की उनसे BTC में मनमानी फीस वसूली जा रही है उनका ये भी आरोप है की बीजेपी के बारा से विधायक अजय भारतीय का कॉलेज होने की वजह उनसे ज्यादा फीस वसूली जा रही है प्रसर्शन के दौरान एक छात्र 150 फ़ीट ऊंचे पिलर पर दिन के एक बजे भीषण गर्मी में चढ़ गया और जान देने की बात बोलने लगा , पिलर पर चढ़े छात्र की उचाई इतनी ज्यादा थी की उसकी आवाज़ भी ठीक से समझ नहीं आ रही थी तक़रीबन 3 घंटे बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन से कोई भी अधिकारी नहीं पंहुचा , वहा पहुंची तो सिर्फ क्षेत्रीय पुलिस और समझने बुझाने का काम कर रही थी | पर इस तीन घंटो में कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया |

इस जाम में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नदी भी वह से गुजरे और अपनी गाड़ी का शीशा नीचे कर सिर्फ ये ही पूछा की क्या हुआ , लोगो ने बताया की एक छात्र 150 फ़ीट ऊंचे पिलर पर चढ़ा है | मंत्री जी ने जानकारी लेने के बाद गाडी से आगे निकल गए।


Share this story