ब्रेकिंग- प्रदेश में अब सिर्फ 6 घंटे ही खुलेगीं शराब की दुकानें

ब्रेकिंग- प्रदेश में अब सिर्फ 6 घंटे ही खुलेगीं शराब की दुकानें
डेस्क- प्रदेश में देशी और विदेशी शराब की 526 दुकानें हैं। लाइसेंस फीस और अन्य स्वीकृतियां मिलाकर प्रदेश सरकार को आबकारी से कुल राजस्व का तकरीबन 25 फीसद हिस्सा प्राप्त होता है। प्रतिवर्ष आबकारी के राजस्व में तकरीबन दस फीसद का इजाफा किया जाता है। इस वर्ष आबकारी से तकरीबन 2350 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान लगाया गया है।
उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब सूबे में शराब की दुकानें सिर्फ छह घंटे ही खुलेंगी। यह समय दोपहर तीन से रात नौ बजे तक होगा। उन्‍होंने कहा कि अवैध शराब के लिए नियम सख्त होंगे। खनन का राजस्व अब 1000 करोड़ है। राजस्व के साधन बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

Share this story