अगर आप हैं सिंगल तो डिजिटल लव ढूंढ़ेंगा आपका प्यार

अगर आप हैं सिंगल तो डिजिटल लव ढूंढ़ेंगा आपका प्यार

डेस्क: वो ज़माना गया जब प्यार की तलाश में हम इंतज़ार किया करते थे और अपने सच्चे प्यार की तलाश में भटका करते थे. बरसों तक प्यार का इंतज़ार करते करते आपकी शादी के लिए एक ऐसा साथी मिलता जो आपके मनमुताबिक नहीं होता था लेकिन अब ज़माना बदल गया है सब कुछ डिजिटल हो चूका है और उसके साथ ही आपका प्यार भी आपको डिजिटल लव की ज़रिये आसानी से मिल जाता है . हम ये कह भी कह सकते है की ज़माना अब डिजिटल लव बन गया है . डिजिटल लव में न बरसो का इंतज़ार न ही साथी को पाने का सोच विचार अब पल भर में आप अपने एप से घर बैठे आसानी से अपना प्यार अपने मनमुताबिक घर बैठे आसानी से ढूंड सकते हैं.

आज हम आपको उन खास डेटिंग एप के बारें में बताएंगे जो आपके प्यार को आपसे मिला सकता है . और वो 5 एप ये हैं:

1. टिंडर
यह डेटिंग ऐप 'पहली नज़र का प्यार' वाले फॉर्मूले पर काम करता है. इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इस ऐप को डाउनलोड कर अपने फेसबुक अकाउंट से पहली बार लॉग इन करें ताकि आपकी तमाम जानकारियां लिंक हो जाएं. खास बात ये कि टिंडर की सेटिंग में आप जिस लिंग और एज-ग्रुप के पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, वह इस ऐप में सुनिश्चित करने की सुविधा है. सर्च पैरामीटर सेट करने के बाद आगे का काम टिंडर करता है. वह आपके 'मैच' के हिसाब से आपको ऑप्शन्स भेजेगा जिनमें से आप किसी को भी रेक्वेस्ट भेज सकते हैं. अगर वह दूसरी तरफ से भी एक्सेप्ट हो गई, तो फिर गाड़ी पटरी पर दौड़ पड़ी समझो.

2. मिंगल
''अगर एक तस्वीर हज़ारों लफ्ज के बराबर है, तो एक वीडियो कम से कम हज़ार तस्वीर के बराबर है...'' बस, इसी फंडे पर डेटिंग ऐप मिंगल की तमाम सेटिंग्स आधारित है. इस ऐप की खासियत इसके वीडियो प्रोफाइल ऑप्शन पर आधारित है, जहां आप सामने वाले शख्स को तस्वीर के मुकाबले बेहतर ढंग से समझ पाएंगे. टिंडर में जहां आपको किसी से बात करने के लिए पहले उनसे 'मैच' करना होगा, वहीं मिंगल में आप चैट रूम में जाकर वहां मौजूद किसी भी शख्स से गप लड़ा सकते हैं.

3. सिर्फ कॉफी
डेटिंग ऐप 'सिर्फ कॉफी' आपको इस समस्या से भी 'कवरेज' देती है. लगभग सभी डेटिंग ऐप्स आपके प्रोफाइल के हिसाब से लिए वैसे लोग ढूंढ़ने का काम कर देती हैं जिन्हें आप डेट कर सकते हैं. टिंडर जहां आपके मैच की तलाश लोकेशन के हिसाब से करता है, वहीं 'सिर्फ कॉफी' आपके प्रोफेशन के हिसाब से लोगों को फिल्टर करता है. इस वेबसाइट के काम करने का तरीका आसान है. अगर आप विदेश में काम कर रहे हैं, तो यह ऐप आपकी पसंद और प्रोफेशन के हिसाब से कॉम्पैटिबल मैच ढूंढ़ निकालने का काम करता है.

4. ट्रूली-मैडली
इस ऐप के ज़रिये किसी से चैट करने के लिए या उसके बारे में प्रोफाइल फोटो से ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको उस शख्स की ओर लाइक हासिल करना होता है जिसे आपने लाइक किया है. इस लिहाज से यह ऐप उन देसी भारतीय लड़कियों के लिए बढ़िया है जो अनजान लोगों से बात करने से डरती हैं.

5. वू
इस डेटिंग ऐप में क्वेश्न कास्ट, डायरेक्ट मैसेजिंग, टैग सर्च और वॉयस इंट्रो जैसे दिलचस्प फीचर्स मौजूद हैं. टैग सर्चेज के ज़रिये वू आपके लिए वैसे 'मैच ऑप्शन' के सुझाव देता है जिसकी पसंद, नापसंद आपसे मेल खाती है.

डिजिटल लव जितना ही मज़ेदार और दिल्चस्प लोगों से मिलाता और सस्थ ही कुछ ऐसे अंजान लोगों भी होते हैं जिनपर भरोसा तो नहीं किया जा सकता लेकिन सावधानी ज़रूर बरती जा सकती है तो ध्यान रहे अप जब भी डेट पर जाए तो ऐसी जगह और वक्त को चुने जहाँ आप खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.


Share this story