जब एक रोते बच्चे को देख पायलट ने पिलाया दूध

जब एक रोते बच्चे को देख पायलट ने पिलाया दूध

डेस्क: यात्रा एक ऐसा अनुभव है जो हमें कुछ न कुछ सिखा ही जाता है कभी अच्छा अनुभव तो कभी बुरा कुछ ऐसा ही हुआ फिन एयर की फ्लाइट में एक पायलट के साथ. फ्लाइट में जब उसने एक महिला के बच्चे को रोता देखा तो उससे रहा नहीं गया और महिला के बच्चो को गोद में लेकर दूध पिलाने लगा. उसके बाद पायलट ने अपनी तस्वीर बच्चे के साथ वायरल की जिसके बाद वो सोशल मिडिया के स्टार बन गए.

दरअसल हुआ कुछ यूँ कि एक महिला अपने चार बच्चों के साथ फ्लाइट में सवार हुई. इनमें से दो बच्चे काफी छोटे थे. ये दोनों भूख के मारे रोने लगे. महिला एक साथ चारों बच्चों को संभालने में काफी परेशान दिख रही थी. खासकर जब दोनों छोटे बच्चे रोने लगे तो महिला बेबस दिख रहीं थीं. तभी पायलट टॉम नॉस्ट्रोम की उनपर नजर पड़ी. यह देखकर उन्होंने महिला से अनुरोध किया कि अगर वे चाहें तो वे उनके बच्चे को संभालने में मदद कर सकते हैं.

पायलट के ये कहने पर महिला को ख़ुशी हुई और उसने उसने पायलट को मदद करने के लिए कहा. इसके बाद पायलट टॉम ने महिला के एक बच्चे को गोद में लेकर उसे बोतल से दूध पिलाया.


Share this story