योगी की राजधानी में पुलिस की सरकारी गाडी ही ले उड़े रईसजादे

योगी की राजधानी में पुलिस की सरकारी गाडी ही ले उड़े रईसजादे
लखनऊ (अनिरुद्ध शुक्ल) - राजधानी लखनऊ पुलिस के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन इस बार घटी एक हैरतगंज घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। क्या आपने कभी किसी थाने में तैनात थनाध्यक्ष की सरकारी जीप चोरी होने की बात सुनी है। नहीं ना ....लेकिन लखनऊ के थाना गाजीपुर में घटी इस घटना ने उच्चाधिकारियों सहित सबको चौका कर रख दिया है।
ये है गाजीपुर थाना ....जहा बीती रात साढ़े दस बजे के करीब पूरे थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब थाने की सरकारी जीप यूपी 33 एजी 0406 अचानक चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी जब जीप का सुराग नहीं लगा तो पुलिस के कुछ अधिकारियों को सूचना दे गयी थाने से जीप चोरी की खबर मिलते ही लखनऊ पुलिस के सीनियर अधिकारी हैरत में पड़ गए और पुलिस की कई टीमों को जीप की रिकवरी में लगाया गया , थाने पहुँचे पुलिस अधिकारियो ने जब थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली , तो माथे में टैटू लगाए एक 24 वर्षीय संदिग्ध युवक कैमरे में दिखाई दिया , जिसके बाद जाँच में जुटी पुलिस ने युवक को थाने में उस वक़्त उपस्तिथ पुलिसकर्मियो से पूछताछ के दौरान उसके घर से पकड़ा पुलिस की माने तो आरोपी अरबपति परिवार का सिरफिरा रईशजादा शरद तिवारी है और बीएससी का स्टूडेंट रह चुका है ||
बकौल एसपी सिटी दुर्गेश कुमार के बीती रात आरोपी नशे में धुत होकर थाने अपनी गिरफ़्तारी देने पहुंचा था। आरोपी को डर था कि नशे की हालत में घर जाएगा तो उसे डांट पड़ेगी। सिरफिरा रईशजादा लगातार जेल भेजने की मिन्नते पुलिस से करता रहा और जब वापस कर दिया गया तो थाने के बाहर खड़ी सरकारी जीप को स्टार्ट कर कर फरार हो गया , कल रात युअवाक शरद तिवारी नशे में धुत्त राजधानी के कई इलाको में कई किलोमीटर की दूरी का सफर थाना गाज़ीपुर की सरकारी गाडी से तय किया और कई इलाको में घूमता रहा और गस्त पर पहरा देती राजधानी पुलिस को पता तक नहीं चला । आरोपी की गिरफ़्तारी और जीप रिकवरी से पुलिस अधिकारी अब चैन की साँस ले रहे है.. तो वही टैटू की वजह से पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी शरद तिवारी एक रईस फैमिली से ताल्लुक रखता है और गाजीपुर के अमरावती कालोनी के सर्वोदय नगर का रहने वाला है। साथ ही हरदोई जिले में एक निजी कालेज से बीएससी का छात्र भी रह चुका है , बहरहाल अब ये पुलिस के लिए सिरदर्द बना सिरफिरा सलाखों के पीछे है और पुलिस ने इसके खिलाफ कार्यवाई भी की है , पुलिस का ये भी कहना है की इस पूरे प्रकरण में ड्राइवर नरेंद्र कुमार की लापरवाही सामने आयी है जो जीप में लगी चाभी छोड़ कर आराम फरमाने चला गया था जिसके खिलाफ पुलिस भी एक्शन लेगी ।

Share this story