लाल बत्ती की समाप्ति, वी0आई0पी0 कल्चर की समाप्ति की ओर सरकार का एक छोटा सा कदम

लाल बत्ती की समाप्ति, वी0आई0पी0 कल्चर की समाप्ति की ओर सरकार का एक छोटा सा कदम
दिल्ली - लोक गठबन्धन पार्टी ने केन्द्र सरकार के द्वारा सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती न इस्तेमाल करने के सम्बन्ध में जो फैसला लिया है, यह देश में वी0आई0पी0 कल्चर समाप्त करने की दिशा में एक स्वागतयोग्य एक बहुत छोटा कदम है। देश में फैले वी0आई0पी0 कल्चर को गरीब देशवासी अब घृणा की दृष्टि से देखने लगे हैं।
लोक गठबन्धन पार्टी के प्रवक्ता ने आज अपने एक वक्तव्य में कहा कि खाली लाल बत्ती के हटा देने से यह वी0आई0पी0 संस्कृति देश से समाप्त होने वाली नहीं है क्योंकि इसने व्यवस्था के तमाम अंगों में सर्प की भांति कुण्डली मार रखी है। केवल लाल बत्ती ही क्यों, देश की जनता चाहती है कि समानता का भाव पैदा करने के लिये सभी सरकारी वाहनों पर से नीली बत्ती भी समाप्त होनी चाहिये। लाल और नीली बत्तियों के धारक वाहनों के अधिकारी अपने को जनता का रहनुमा न मानकर उनका मालिक मानते हैं। अतः इन बत्तियों को हटा देना ही जनता के साथ न्याय करना होगा। देश में फैली वी0वी0आई0पी0 संस्कृति के तहत अनेक सार्वजनिक स्थानों पर वी0आई0पी0 लाउन्ज, वी0आई0पी0 पार्किंग स्थल, वी0आई0पी0 इन्क्लोसर और इस तरह के तमाम स्थान पाये जाते हैं। यदि सरकार को इस संस्कृति को समाप्त करना है तो इससे जुड़े सारे अंगों को खत्म करना होगा। सड़कों पर वी0आई0पी0 आवागमन के दौरान जिस तरीके से पुलिस प्रशासन के द्वारा मार्गों को बाधित किया जाता है उससे आमजन को होने वाली परेशानी का अंदाजा इन अतिविशिष्ट महानुभावों को नहीं होता। कभी कभी यह भी देखा गया है कि चिकित्सा के आपातकालीन वाहनों को भी रोका गया है जिससे अप्रिय घटनायें घटी है। अतः लाल बत्तियों की समाप्ति से देश की गरीब जनता का कोई भला नहीं होने वाला है। सरकार को इस दिशा में और भी प्रभावी कदम उठाये जाने की आवश्यकता है ताकि जनता और वी0आई0पी0 के बीच दशकों से चली आ रही खाई को पाटा जा सके।
वी0आई0पी0 संस्कृति ने जिस प्रकार से ’’हम और वे’’ की स्थिति पैदा की है उसने देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है। गरीबों के पैसे पर ऐश करने वाले अधिकतम यह भ्रष्ट वी0आई0पी0 उसके मालिक बन बैठे हैं। अगर सरकार वास्तव में वी0आई0पी0 संस्कृति को खत्म करना चाहती है तो सिर्फ लाल बत्ती हटाने से ही नहीं बल्कि इसके लिये महाभ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान छेड़ना पड़ेगा जो लोक गठबन्धन पार्टी का मुख्य ध्येय है। पार्टी की पूर्ण आस्थाये इस देश की गरीब जनता के साथ है और लोक गठबन्धन पार्टी गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों और अन्य वर्ग के लोगों के साथ चलकर देश में एक ऐसी संस्कृति लाना चाहती है जिसमें पूर्णरूप से सामाजिक समानता और सबको न्याय दिलाया जा सके।
(एस0एन0सिंह)
प्रदेश समन्वयक

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/?ref=aymt_homepage_panel

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews


Share this story