भारत में अब ठेले पर बिकेगा 10 रु में सस्ता Wi-Fi इन्टरनेट

भारत में अब ठेले पर बिकेगा 10 रु में सस्ता Wi-Fi इन्टरनेट

डेस्क - भारत में इन्टरनेट इतनी तेज़ी से फ़ैल रहा है की पहले 2G फिर 3G फिर 4G और अब 5G लाने की तैयार ज़ोरों पर चल रही है इस साइबर क्रान्ति में अब जल्द ही किराना स्टोर और ठेलों से WiFi डेटा खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कोई ठेला वाला अगर आपको सस्ते में WiFi डेटा बेचे तो आप हैरान मत होइएगा. इसकी शुरुवात मेरठ से की जाने की बात चल रही है किसी भी ठेले पर इक्विपमेंट लगा कर आस पास वाईफाई सर्विस दी जा सकती है.

आ गयी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तारीख, जानिये इसी साल कब से शुरू होगा निर्माण

  • आपको वाई फाई इस्तेमाल करने के लिए ठेले या फिर किराना स्टोर के पास जाना होगा और किसी भी वाईफाई इनेबल डिवाइस में यूजर इंटरनेट यूज कर सकता है. इसके लिए उन्हें वाउचर खरीदना होगा जिसकी कीमत 10 रुपये या इससे कम से शुरू होगी.
  • C-DoT ने मास मार्केट पब्लिक डेटा ऑफिस टेक सॉल्यूशन डेवेलप किया है जिसके तहत 50,000 रुपये के अंदर सस्ते वाईफाई सॉल्यूशन प्रोवाइड करने का प्लान है. ये सॉल्यूशन दुकानदारों के लिए होंगे जो वाईफाई बेचेंगे.
  • पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO)एक डिवाइस डिजाइन की गई है जो कोई भी किराना शॉप इस डिवाइस के जरिए 10 रुपये में भी वाईफाई डेटा वाउचर दे सकते हैं.

आज़म खान मुस्लिमों के साथ पहुचे अयोध्या राम मंदिर बनाने, 3000 ईट लेकर लगाये जय श्री राम के नारे

69 बच्चो को जन्म देकर मौत को गले लगा लिया इस माँ ने, जानिए क्यों

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/?ref=aymt_homepage_panel

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews

News Source- Aaj Tak


Share this story