देखें आपरेशन सरस्वती - शिक्षा के मंदिर में घूसखोरी

देखें आपरेशन सरस्वती - शिक्षा के मंदिर में घूसखोरी

पीलीभीत- (शारिक परवेज )साहब थोड़े स्कूल चलाते हैं स्कूल हम चलाते हैं लाओ 330 रूपये खुलेआम तरीके से पुरी तरह से सरकार से भी बेखबर यह बाबू जो अपने आप को ही स्कूल का मालिक बता रहा है तृतीय श्रेणी का यह क्लर्क न केवल अपने स्कूल का ही अपने आप को सर्वे- सर्वा बता रहा है और उस समय के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति इसके मन में सम्मान नहीं है | इस तरह से बेलगाम बाबू इस सिस्टम को यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि इस व्यवस्था के मामूली से अंग अपने आपको इतना प्रभावशाली क्यों मानने लगते हैं | फिलहाल इस वीडियो के आने के बाद बाबू को निलंबित कर दिया गया है |

टीसी के लिए वसूली कर रहा था क्लर्क

कोतवाली बीसलपुर में स्थित सरकारी एस.के.जे.पी. कन्या इंटर कालेज के वरिष्ठ लिपिक गौरव शर्मा के रिश्वतखोरी का वीडियो अब शोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमे छात्रों से टीसी जारी करने के नाम क्लर्क महोदय पर एक छात्रा से 330 रूपये वसूली कर रहे है, दरअसल इस कालेज में अंगद के पैर बने गौरव शर्मा की ये कोई नई करतूत नहीं है, बल्कि अक्सर छात्राओं और स्टाफ से बदतमीजी करते है और एक वीडिओ जिसमे यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है|

डीआईओएस की जांच में पाया गया दोषी

छात्राओं की शिकायत पर जिला प्राधिकृत नियंत्रक व् शहर के डायमंड राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाध्यापक श्यामा कुमार ने जाँच की ,जिसमे पैसा वसूली की वीडियो में सत्यता पाते हुए तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है, वही इस पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी मासूम अली सरवर को भी सौंप दी है।



Share this story