एक ऐसा देश जहां औरते तलाक़ होते ही मनाती है जश्न

एक ऐसा देश जहां औरते तलाक़ होते ही मनाती है जश्न

डेस्क- दुनिया के हर देश में औरतों को उतनी आज़ादी नहीं मिल पाती जितना की मर्दों को आज़ादी दी जाती है. आज़ादी चाहे अधिकार की हो , पर्दों की हो, या फिर काम-काज को लेकर औरतों को इन सारी चीजों की आज़ादी को लेकर कोई न कोई रोक टोक बनी ही रहती है. लेकिन एक ऐसा देश भी जहां औरतों को नहीं बल्कि पुरुषों को पर्दें में रहना पड़ता है . वाकई ये बात चौका देने वाली है कि आखिरकार वहां के मर्द परदे में क्यों रहते हैं.

आपको बता दें कि पश्चिम अफ्रीका के नाइजीरिया में तुआरेग नाम कि जनजाति रहती है. यहां का नियम है कि यहा की औरतों को किसी भी चीज़ की रोक टोक नहीं हैं यहां औरतें शादी से पहले किसी भी मर्द के साथ संबंध बना सकती हैं. जिससे चाहे उससे शादी कर सकती हैं यहाँ तक की शादी के बाद भी वो किसी दुसरे मर्द के संबध बना सकती है, जब चाहे तब वो अपने पतियों को छोड़ सकती हैं. इस देश में आए दिन तलाक़ और शादी होना आम बात है. यहाँ तलाक़ होते ही लड़की के घर वाले जश्न मनाते हैं. लेकिन इसके उलटे ही वहां के जवान होते लड़को को समाज के सामने अपना चेहरा छिपा के रखना पड़ता है.

सबसे खास बात ये है जो यहां कि औरतें तलाक़ के वक्त जो चाहे वो मांग सकती हैं क्योंकि ये भी वहन का नियम है. और तो इस देश में कोई भी बड़ा फैसला होता है तो उसके लिए भी औरतों की इजाज़त लेनी पड़ती है. यहाँ की औरतो को परदे में नहीं रहती क्योंकि उनका मानना है कि उनका चेहरा मर्दों को दिखाने के लिए बनाया गया है.

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/?ref=aymt_homepage_panel

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews


Share this story