यूपी में भाजपा नेता के इशारे पर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को पीटा, डर से बच्चों ने वार्षिक परीक्षा छोड़ी

यूपी में भाजपा नेता के इशारे पर पुलिस ने महिलाओं और बच्चों को पीटा, डर से बच्चों ने वार्षिक परीक्षा छोड़ी
रिपोर्ट- महताब अहमद - रायबरेली केंद्र में मोदी व प्रदेश मे योगी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद भी पुलिसिया तांडव रुकने का नाम नही ले रहा है यही नही यह तांडव जब बीजेपी नेताओं के इशारे पर किया जाए तो रामराज्य की कल्पना आप खुद ब खुद कर लीजिए। मामला रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के पैगम्बरपुर पश्चिम का है जहां पर पीड़ितों ने पुलिस पर बीजेपी नेता से मिलकर पिटाई करने का आरोप लगाए है और इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
  • पुलिस कार्यालय में खड़े इन लोगो को गौर से देखिए ये सब बीजेपी नेता व पुलिस के तांडव का शिकार है। यही नही स्कूली ड्रेस में खड़ी इन छात्र छात्राओं को भी देखिए ये सब पुलिस व बीजेपी नेता के भय से अपना वार्षिक पेपर भी छोड़ दिये है। दरअसल दो दिन पूर्व पीड़ितों व बीजेपी नेता रमेश जोशी के परिवार से विवाद हो गया जिसमें पुलिस ने पीड़ित के गंभीर चोट आने के बावजूद दोनों पक्षो को सिर्फ 151 में पाबंद कर मामला रफा दफा कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि आज सुबह आरोपी बीजेपी नेता गाली गलौज कर रहे थे तभी हम लोगो ने 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने पहले बीजेपी नेता से बाजचित की और फिर थाने से फोर्स मंगवा कर घर मे घुस कर महिलाओ बच्चो को जम कर पीटा यही नही घर की महिलाओं को अपनी जीप में डाल कर थाने ले आई । पीड़ितों का यह भी आरोप है कि ये सब घटना बीजेपी नेता के इशारे पर की गई। जिसके चलते घर मे स्कूल के लिए जा रहै बच्चे परीक्षा भी नही दे सके और किसी तरह जान बचा कर हम सब एसपी आफिस आये है।
  • वही इस पूरे मामले में बीजेपी जिला अध्यक्ष दिलीप यादव का कहना है कि इस तरह की गुंडई करने वाला बीजेपी का नेता नही हो सकता अगर ऐसा कोई है भी तो उसे तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा
  • पुलिस अधीक्षक से जब इस बाबत बात की गई तो उनका कहना है कि पुलिस ने कोई मारपीट की ही नही। दो पक्षो में विवाद हुआ दोनों पक्षो को सख्ती के साथ थाने लाया गया और वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Share this story