मुझसे प्यार करों वरना तुम्हारे परिवार सहित तुम्हारे ऊपर भी तेज़ाब डाल दूंगा, लड़की ने इंटर की परीक्षा छोड़ी, पुलिस कही लड़के से सुलह कर लो

मुझसे प्यार करों वरना तुम्हारे परिवार सहित तुम्हारे ऊपर भी तेज़ाब डाल दूंगा, लड़की ने इंटर की परीक्षा छोड़ी, पुलिस कही लड़के से सुलह कर लो
रिपोर्ट - शारिक परवेज - पीलीभीत में महिलाओ की सुरक्षा पर बड़ा सवाल, जनपद के माधोटांडा थाना इलाके में एक परिवार ने घर से निकलना बंद कर दिया है, एक सिरफिरे आशिक ने इंटर की छात्रा से शादी करने की जिद्द में पूरे परिवार को जान से मारने और तेजाब डालने की धमकी देता है, मगर पुलिस कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही करना तो दूर, उल्टा पीड़ित पक्ष पर समझौता का दबाव डालते हुए कई बार थाने से भगा दिया गया।
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओ की सुरक्षा को लेकर पुलिसअधिकारियो को भले ही कितने कड़े निर्देश दिए हों,मगर पीलीभीत के पुलिस अधिकारी सीएम के निर्देशों को नहीं मानते, महिलाओ को क्या सुरक्षा की कमान खुद ही उठानी पड़ेगी,या फिर अब महिलाओ की इज्जत बचने के लिए खुद कृष्ण धरती पर आएंगे,????????।
  • जी हाँ ताजा मामला जनपद के माधोटांडा थाना इलाके का है,जहा इंटर की छात्रा ने अब स्कूल जाना बंद कर दिया है, गांव के ही एक सिरफिरे आशिक ने उसका स्कूल जाना बंद करा दिया है। अब वो और उसका पूरा परिवार घर में ही कैद रहते है, यही नहीं इस बार छात्रा ने डरकर इंटर की परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकी, गांव के ही सिरफिरे आशिक धुरुव ने उसे धमकी दी है,की अगर वो उसकी नहीं होगी तो वो उसे उठाकर ले जायेगा,और तेजाब डालकर उसकी जिंदगी भी खराब करने की धमकी भी दी है, स्थनीय माधोटांडा पुलिस व् उच्चाधिकारियों से एक बार नहीं बल्कि कई बार शिकायत भी की गई ,मगर पुलिस ने कार्यवाही तो दूर बल्कि पीड़ित छात्रा पर समझौता करने का अनुचित दबाव भी डाल कर थाने से भगा देते है,?
  • परेशान युवती खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है,वही पुलिस आरोपी सिरफिरे आशिक पर कार्यवाही से डर रही है,द्यये सिलसिला यहाँ तक भी नहीं रुका,अब तो छात्रा के छोटे भाई को भी रस्ते में रोककर जान से मरने की धमकी देता है,की वो बहन से मिला दे,द्यइस डर से छोटे भाई ने भी स्कूल जाना बंद कर दिया है, अब पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकलता, पीलीभीत पुलिस एंटी रोमियो स्क्वायड शहरो में चलकर बेकुसूर लोगो को पकड़ कर अपनी छवि बनाने में जुटी हुई है,मगर गांव में सीएम योगी के निर्देश अभी धरातल पर नहीं दिख रहे। वही इस मामले पुलिस अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है।

Share this story