आज के गूगल के डूडल में क्या है खास बात , आप भी जानें

आज के गूगल के डूडल में क्या है खास बात , आप भी जानें

डेस्क: गूगल का डूडल हर दिन हर त्यौहार पर कुछ अलग ही दिखाई देता है और हर डूडल का कुछ न कुछ मतलब होता है जैसे पृथ्वी दिवस पर गूगल का डूडल में एक कहानी छिपी थी जिसे शायद ही बहुत कम लोग समझ पाएं होंगे. और आज फिर से गूगल का डूडल अप सबको कुछ अलग दिखाई दे रहा होगा. तो हम आपको बता दे कि इस डूडल में कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार राजकुमार की 88वीं जयंती पर गूगल ने उन्हें अपने इस Doodle के जरिए उन्हें याद कर रहें हैं. इस डूडल में राजकुमार को सिनेमा थिएटर के बड़े पर्दे पर दिखाया गया है.

राजकुमार की असली पहचान --

आज उनकी जयंती की इस अवसर पर हम आपको बता दें की एक्टिंग के दम पर भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले अभिनेता और गायक राजकुमार का जन्म 24 अप्रैल 1929 को कर्नाटक में हुआ. इनका असली नाम सिंगनल्लुरु पुट्टास्वमैय्या मुथुराजू है, हालांकि फिल्मों में वे राजकुमार के नाम से ही जाने जाते थे . गूगल ने अपने डूडल में राजकुमार की बनाई पेटिंग को दर्शाया है. कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन ने साल 2000 में कन्नड़ सुपरस्टार राजकुमार को अगवा कर लिया था. तब कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार भी राजकुमार को वीरप्पन से मुक्त नहीं करा पाई थी.

कैसे हुई फिल्मों में शुरुआत --

आठ साल की उम्र में राजकुमार ने कन्नड़ फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता वर्ष 1954 में उन्होंने फिल्म ‘बेदरा कन्नप्पा’ से अपने करियर का आगाज किया.उसके बाद राजकुमार ने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म वर्ष 2000 में आई ‘शब्दवेधी’ थी. राजकुमार ने 2006 में 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी.

पुरुस्कार--

फिल्मो में अच्छा क़िरदार निभाने के बाद उनको 2002 में एनटीआर में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. मैसूर विश्वविद्यालय से उन्हें डॉक्टरेट की मानद उपाधि भी मिली और पद्म भूषण एवं दादासाहेब फाल्के जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार भी उनके नाम हैं.


Share this story