योगी का विधायक बना चौकीदार जानिये किसको बना दिया विधायक

योगी का विधायक बना चौकीदार जानिये किसको बना दिया विधायक

लखनऊ--स्पेशल डेस्क--सौरभ शुक्ला---कहते है की राजनीती में आने के लिए नेता सब कुछ करते है और फिर जुगाड़ लगाकर टिकट पाने में कामयाब हो जाता है लेकिन आज हम आपको योगी सरकार में एक ऐसे विधायक के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी जिंदगी के अहम् साल पार्टी के संगठन को दिए ..जहा पार्टी से टिकट न मिलने पर पार्टी का दामन छोडकर दूसरी पार्टी का साथ पकड़ लेता है लेकिन कई बार पार्टी से टिकट न मिलने के बाद भी सगठन में मजबूती से काम करते रहे लगातार कई सालो तक पार्टी के अहम् पदों पर काम किया लेकिन कई बार पार्टी द्वारा उपेछा भी की गयी लेकिन वह पार्टी द्वारा दी गयी अहम् जिमेदारियो का निर्वाहन बखूबी करते रहे है ....

अपनी विधानसभा में आयोजित जन सुविधा कैंप के मंच पर जनता और प्रशाशनिक आधिकारियो से बात करते हुए कहा की जनता विधायक है और मै उसका चौकीदार हु ..प्रशाशनिक आधिकारियो को सरकार की मंशा अनुरूप काम करने की नसीहत दी और पुलिस को अपनी छवि सुधारने को कहा .जनता के पैसे से ही आप लोगो को सैलरी मिलती है इसलिए उनकी कही से भी अनदेखी न हो ..

जी हा हम बात कर रहे है सीतापुर जिले की सेवता विधानसभा से भाजपा विधायक ज्ञान तिवारी की जो हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराया और काफी अन्तर से अपने निकटम प्रतिद्वंदी को मात दी .जहा एक बार विधायक बनने के बाद उस छेत्र की जनता अपने विधायक को पाच साल तक दूंढ़टी रहती है लेकिन सीतापुर जिले की सेवता विधानसभा का नजारा कुछ अलग ही है वैसे तो जिले में सात भाजपा विधायक है लेकिन सेवता से विधायक ज्ञान तिवारी की छवि ही निराली है जीतने के तुरंत बाद वह अपनी विधानसभा पहुचते है और लगातार उसके बाद भी दौरे करते रहते है ..

इस विधायक को जैसे योगी की राह पर चलने की कसम ही खा ली है योगी द्वारा बोले गए एक एक शब्द उनके मन में रच बस गए है इसी का परिणाम है की मुख्यमंत्री से मिलकर अपने छेत्र की समस्याओ को बताते है और वहा की एक बड़ी कार्ययोजना उनके सामने रखते है ..जिले की इस विधानसभा को गाजर का द्वार भी कहा जाता है जहा से जिला मुख्यालय 90 किलोमीटर दूर है और वहा की जनता इसी दूरी के कारण ही यही विधानसभा विकास से कोशो दूर है शायद इसलिए इस विधायक ने 14 विभागों के जिलास्तरीय अधिकारिओ समेत जिलाधिकारी सीतापुर को एक मंच पर लाकर खड़ा कर दिया ...रामपुर मथुरा में लोगो की जनसमस्याओ को लेकर एक बड़े कैंप का आयोजन कर डाला जिसमे हर विभाग से जुडी समस्याए को सुलझाने के लिए पाच समस्या काउंटर समेत प्रदेश में चल रही विभिन सरकारी योजनाओ की जानकारी ग्रामीणों तक पहुचे इसके लिए 15 काउंटर बनाये गए जिसमे लोगो ने बड चड़कर कर हिस्सा लिया और कैंप में करीब 3200 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ..

मलान्पुरवा की विकलाग सुनीता कहती है की कई महीनो से चक्कर लगा रहे है विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बन सका लेकिन अब उम्मीद जागी है ..

वही अंगरौरा निवासी सोमनाथ तिवारी अपनी जमीन से जुडी समस्या बताते है की पिछले कई सालो से तहसील मह्मूदाबाद और जिले पर प्राथना पत्र देते रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी लेकिन आज इस कैंप से बहुत उम्मीद जगी है कहते है की समय और पैसे दोनों की बहुत बचत होगी.....


Share this story