ये है योगिराज में राजधानी के नए कप्तान

ये है योगिराज में राजधानी के नए कप्तान

लखनऊ. (सौरभ शुक्ल)- योगी सरकार ने एक बार फिर से एक ईमानदार IPS अधिकारी पर भरोसा जताया है। इस IPS का नाम है दीपक कुमार जो कि पड़ोसी राज्य बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। दीपक कुमार 2005 बैच के आईपीएस अधीकारी है।

BHU से किए बीए

  • दीपक कुमार बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए की डिग्री पूरी की और फिर यह मुंबई चले गए।
  • यहां से इन्होंने एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। बता दे दीपक कुमार आईपीएस चुने जाने से पहले दानिक्स कैडर में भी सलेक्ट हुए थे।
  • दानिक्स कैडर में इन्हें दिल्ली पुलिस में ASP बनाया गया था।
  • SP के पद पर कार्य करते हुए इन्होंने सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और आईपीएस में सलेक्ट हो गए।
  • दीपक ने दिल्ली पुलिस में भी खासा नाम कमाया था।
  • दिल्ली पुलिस में थी दीपक की गिनती बहुत ही तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में होती थी।

बागपत जिले के बने कप्तान

  • IPS बनने के बाद प्रोबेशन में इनकी तैनाती गाजियाबाद जनपद में की गई। वह सीओ मोदीनगर और सीओ साहिबाबाद रहे।
  • वह गाजियाबाद में बहुत ही लोकप्रिय हुए। प्रोबेशन पूरा होने के बाद इन्हें पीएसी में भेज दिया गया।
  • लेकिन वह यहां चंद दिन ही रहे। उन्हें जल्द ही बागपत का एसपी बनाया गया।
  • बागपत में वह इतने लोकप्रिय हुए कि वहां जन जन उन्हें आज भी याद करता रहा है।
  • बागपत में वह लगभग ढाई साल रहे। इतने समय बागपत में आज तक कोई एसपी नहीं रहा।

ईमानदारी के कारण हुआ तबादला

  • बागपत में जिला पंचायत चुनाव के दौरान एक बसपा के सांसद का दबाव मामने से इंकार करने पर सरकार ने इनका तबादला फिर से पीएसी में कर दिया था।
  • इसके बाद वह सोनभद्र और रायबरेली जिलों के भी एसपी रहे। लेकिन अपने ईमानदार और राजनीतिक दबाव न मानने की वजह से जिलों से पीएसी में जाते रहे।
  • उन्हें मेरठ का एसएसपी बनाया गया। जब वह मेरठ के एसएसपी थे उसी दौरान मुजफ्फरनगर में दंगे भडके थे जिनकी आंच आस पास के सभी जिलों में पहुंच गई थी।
  • लेकिन मेरठ अकेला ऐसा जिला था जहां एक भी दंगा नहीं हो पाया था।इसका पूरा श्रेय आईपीएस अधिकारी दीपक कुमार को जाता है।
  • मेरठ की जनता आज भी उन्हें प्रशंसित अंदाज में याद करती है। पीएसी की 32वीं वाहिनी के कमांडेंट बनने से पहले दीपक कुमार इलाहाबाद के एसएसपी थे।
  • वहीं अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें लखनऊ का एसएसपी बनाया गया है।

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews


Share this story