वीडियो: समुंद्र के अंदर के इन खूबसूरत रहस्य के बारें में जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान

वीडियो: समुंद्र के अंदर के इन खूबसूरत रहस्य के बारें में जानकर आप भी रह जाएंगें हैरान

डेस्क (सिद्दीका रिज़वी): समुन्द्र ऊपर से दिखने में जितना ही भयावह लगता है उससे कहीं ज़यादा समुन्द्र की गहराइयों में समुन्द्र की खूबसूरती छिपी हुई है. समुन्द्र के अंदर खज़ाना छिपा हुआ है, ये बात हर कोई जानता है लेकिन समुन्द्र के अन्दर खज़ाने के सिवा और भी कई ऐसे रहस्य छिपे हैं जिसके बारें में बहुत कम ही लोग जानते होंगे.
समुंद्री रहस्य ये है--

1. भौतिक ध्वनि: आपको बता दें की NOAA (नेशनल ओसियन एंड एटमोसफेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) के बनाए हुए एक हाइड्रो फ़ोन से रिकॉर्ड किया हुआ लूप नामक ध्वनि की त्रिवता सबसे ज़्यादा बताई गई है लेकिन समुंद्र में पाई जाने वाली इस भौतिक ध्वनि के बारें में कोई नहीं जनता कि ये कहां से आई है. वहीँ कुछ लोग का मानना है कि ये ध्वनि एक विशाल आकार के ऑक्टोपस के गरजने की है.

2. समुंद्र के झरने: झरने तो सबने देखें होंगे लेकिन क्या आपने समुन्द्र के अंदर झरने के बारें में सुना है, ये जानकर आपको काफी आश्चर्य होगा लेकिन ये सच है समुन्द्र के अन्दर भी झरने पाए जाते हैं. ये झरने ज़्यादातर ग्रीनलैंड और आइसलैंड के समुंद्र के बीच पाए जाते हैं.

3. समुंद्र में झील और नदियां: अगर समुंद्र में झरने पाए जा सकतें है तो समुन्द्र में झील और नदियाँ क्यों नहीं, डराईम पूल के नाम से जाने वाले इन सब झीलों में नमक का स्तर घुल जाने की वजह से बनते हैं. इन झीलों का पानी आम समुन्द्र के पानी से 5 गुना ज़्यादा नमकीन होता है जिसकी वजह से कोई भी प्राणी यहाँ जीवित नहीं रह सकता.
4. कोरल सुनस्क्रीन: अक्सर हम इंसान गर्मियों में धुप से बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये जानकर आपको आश्चर्य होगा की समुंद्र के प्रणाली भी धुप की किरणों से बचने के कोरल सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं. समुंद्र में पे जाने वाले कोरल से वो अपनी स्किन पर कोरल स्क्रीन कि परत बना लेती हैं.

5. समुंद्र में खज़ाना: समुंद्र में खज़ाना पाया जाता है ये बात तो आप सबको पता होगी लेकिन NOAA के मुताबिक बताया गया है कि समुन्द्र में 20 मेट्रिक टन के करीब सोना पाया गया है. अगर यही सोना पानी से निकाला जाए तो दुनिया के हर आदमी के पास 4 किलो तक सोना होगा.

सोने के साथ- साथ समुन्द्र में सोने की खान भी मौजूद है और इन सबके चलते आज भी इन्सान समुन्द्र के खोज में लगा पड़ा है. समुन्द्र के रज तो बहुत है लेकिन विज्ञानं इस्ससे जानने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है.



Share this story