आप की ख़बर की मुहिम, इस किसान के बेटे को पहुचाना है अमेरिका के नासा में, करें मदद, भारत की सीना करना है चौड़ा

आप की ख़बर की मुहिम, इस किसान के बेटे को पहुचाना है अमेरिका के नासा में, करें मदद, भारत की सीना करना है चौड़ा

पहले तो किसान के इस बेटे के बारे में जान लीजिये की इस बेटे ने ऐसा क्या किया है जो इसको "अमेरिका" के "नासा" #NASA में बुलाया गया है

लखनऊ डेस्क - किसान के लाल ने सेटेलाइट का अनूठा मॉडल बनाया है| उसके मॉडल से प्रभावित होकर नासा ने उसे इंटरनेशनल स्पेस डेवलपमेंट कांफ्रेस में आंमत्रित किया है| जिसके बाद अमेरिका जाने के लिए छात्र ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मदद मांगी है| सिधौली तहसील के भंडिया गांव में रहने वाला पंकज कुमार हजारीलाल महाविद्यालय पहाड़ापुर में बीएससी का छात्र है|

यूपी के इस किसान के बेटे को अमेरिका की नासा ने क्यों बुलाया, मांगी मोदी और योगी से मदद

  • पंकज का दावा है, कि उसने अनोखी खूबी वाले सेटेलाइट का मॉडल तैयार किया है| एक महीने की मेहनत के बाद पंकज ने जो सेटेलाइट मॉडल बनाया है, उसे अंतरिक्ष में छोड़ने के लिए अंतरिक्ष यान की जरूरत नही होगी| यह सेटेलाइट खुद उड़ान भरकर अंतरिक्ष चला जाएगा| किसान प्रमोद कुमार शर्मा के बेटे पंकज को बचपन से विज्ञान में गहरी रुचि है| जिसके चलते उसे इस तरह का मॉडल बनाने का आईडिया आया|
  • लेकिन संसाधनों का अभाव उसकी राह कठिन बना रहे थे| इसके बावजूद पंकज ने हिम्मत नहीं हारी, गांव से करीब आठ किमी. की दूरी तय कर वह सिधौली में साइबर कैफे पर जाकर अपने सपने को साकार करने में जुट गया|
  • सीमित संसाधनों से जूझते हुए पंकज ने साइबर कैफे में एक महीने तक परिश्रम के बाद मॉडल बनाने में कामयाबी हासिल की है| जिसके बाद पंकज ने अपना मॉडल नासा को भेजा| नासा ने अनोखी खूबी वाले इस सेटेलाइट मॉडल में रुचि दिखाते हुए पंकज को अमेरिका में 25 मई को होने वाले इंटरनेशनल स्पेस डेवलपमेंट कांफ्रेस में आने का न्यौता ईमेल के जरिए भेजा है| पंकज ने बताया कि उसकी माली हालत अमेरिका जाने की नही है|
  • सरकार यदि उसकी मदद करेगी तो ही वह अमेरिका जा सकेगा|

पंकज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है की सरकार उसकी नासा जाने में मदद करें

हम सभी भारतियों का ये फ़र्ज़ बनता है की हम सब भी इस किसान के बेटे को अमेरिका भेजने में इसकी मदद करें ताकि हमारे "भारत" का सीना विश्व में चौड़ा हो जाए

पंकज की किसी भी प्रकार की मदद के लिए उनसे संपर्क करें - +91- 9565061230

संपर्क - आप की खबर - कार्यालय - 05224956891

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

https://m.aapkikhabar.com Provide All Kind Of News. we cover International Politics, Crime, Sports, Health, Lifestyile etc.

Like Our Facebook Page - https://www.facebook.com/akknews/

Follow us on Tweeter- https://twitter.com/aapkikhabarnews

Share this story