ऑफिस में हुआ है प्यार, तो भूलकर भी न करें ये 5 काम

ऑफिस में हुआ है प्यार, तो भूलकर भी न करें ये 5 काम

डेस्क-प्यार होने के लिए कभी-कभी लंबा समय लग जाता है, तो कभी पल भर में किसी से प्यार कर बैठते हैं. और जब दो दिल एक दूसरे के लिए धड़कते हैं, तो वे जगह या माहौल नहीं देखते. कभी भी कहीं भी बस अपने साथी को पहचान लेते हैं.कभी मोहब्बत कॉलेज के ग्राउंड में मिलती है, तो कभी बस स्टॉप पर भी मिल सकती है. कभी-कभी यह आपको आपके ऑफिस में साथ काम कर रहे दोस्त में भी मिल जाती है. मोहब्बत मिलने तक तो ठीक है, लेकिन अगर इसे ठीक से मेंटेन न किया जाए तो यह आपके लिए और आपके आसपास वालों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है. आइए आज आपको बताते हैं कि अगर आपको ऑफिस में ही किसी से हुआ

प्यार मोहब्बत घर पर
हो सकता है कि आप एक दूसरे से बहुत प्‍यार करते हों. एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हों, एक दूसरे का हाथ पकड़ना आपको पसंद हो. लेकिन बेहतर होगा अगर आप अपना यह प्यार ऑफिस से बाहर ही रखें. अगर आप ऑफिस में ज्यादा टची होंगे, एक दूसरे के हाथों में हाथ डालकर घूमेंगे, तो यह आपके दूसरे कलिग्स की‍ निगाहों में अखर सकता है. इसलिए ऑफिस में जितना नार्मल रह सकते हैं रहें.

जिसका काम उसी को साझे
आप दोनों के बीच में कितना ही प्यार क्यों न हो एक-दूसरे के काम में दखल न दें. न ही बेमतलब की सलाह दें और न ही लें. अपना काम अपने साथी से कराने की बजाए खुद करें और उसे भी यही कहें कि वह अपना काम खुद करे. अपनी-अपनी डेडलाइन्स को खुद फॉलो करें. अगर आज आप दोनों ने एक दूसरे की मदद लेने की आदत ड़ाल ली तो यह आने वाले समय में दोनों के लिए परेशानी का सबब होगी.

सोशल मीडिया से रहें दूर
कोशिश करें कि आप अपने रिलेशनशिप में होने की बात ऑफिस में किसी से साझा न करें. इससे लोग आपके काम के बारे में बातें करना शुरू कर सकते हैं. किसी को ऑफिस में पता न चले इसके लिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप सोशल मीडिया पर बतौर कपल फोटो शेयर न करें. इन सबके लिए अभी बहुत टाइम है.

अंदर की बातें अंदर ही रखें
हो सकता है कि आपको अपने साथी का कोई सिक्रेट पता लगा हो, जो ऑफिस के कलिग्स के साथ साझा करने से उसे बुरा लगे. ऐसे में अंदर की बात को अंदर ही रखें. अपने साथी के कम्‍फर्ट और रिस्पेक्ट का ख्याल रखना आपकी ही जिम्मेदारी है.

राज को राज रहने दें
कई बार बॉस कोई अहम बात आपके साथी से साझा कर सकता है. अगर वह यह बात आपको बताता है, तो भूलकर भी अपने पेट का दर्द ऑफिस में किसी तीसरे शख्स के सामाने उजागर न करें. अगर बात फैल गई तो यह आपके साथी की इमेज और आप पर उनका विश्वास दोनों ही बुरी तरह हर्ट हो सकते हैं


Share this story