झुलस गए एसडीम के पैर एसिड के छींटे से

झुलस गए एसडीम के पैर एसिड के छींटे से
पीलीभीत -पूरनपुर तहसील क्षेत्र में शासन के निर्देश पर एसिड की छापामार कार्यवाही में एक दुकान से 500 लीटर प्रतिबन्धित एसिड बरामद किया गया है कार्यवाही के दौरान आरोपी टीम को देखकर एसिड नष्ट करने लगा। मना करने के बावजूद नही माना इस दौरान फेके जा रहे एसिड के छीटे एसडीएम के पैरा पर आ गयी जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गयी। जिसके बाद एसडीएम ने डाक्टर से उपचार भी कराया है और आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के रिर्पोट दर्ज करायी गयी है वही अवैध एसिड के मामले में आरोपी को नोटिस दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।
आरोपी को दी गई नोटिस
पूरनपुर के यूके बैट्री शाप पर एसडीएम श्रद्वा शांडियाल के नेतृत्व में की गयी छापे मारी में 500 लीटर से ज्यादा प्रतिबन्धित एसिड बरामद हुआ है शासन के निर्देश पर की गयी इस कार्यवाही में जब टीम शाप पर पहुची तो संचालक काफी देर एसिड के बाबत मना करता रहा लेकिन तलाशी के दौरान दस से ज्यादा केनो में एसिड मिलने से हडकंप मच गया जिसके बाद आरोपी नष्ट करने के उददेश्य से मना करने के बावजूद एसिड को फंेकने लगा|
  • एसिड की कई छीटे एसडीएम श्रद्वा शांडियाल के पैरो पर आ गिरी गनीमत यह रहा जो छीटे एसडीएम के पैरो पर आयी वह जमीन से होकर आयी थी,
  • फिलहाल मामूली रूप से झुलसी एसडीएम ने उपचार कराया है वही आरोपी एसिड की खरीद का कोई भी लाइसेंस नही दिखा पाया है
  • आरोपी को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस दिया गया है नोटिस जबाब मिलने के बाद कार्यवाही की जायेगी वही सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में आरोपी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story