प्रशासन ने की पेट्रोल पंप पर छापेमारी नहीं मिली कोई चिप

प्रशासन ने की पेट्रोल पंप पर छापेमारी नहीं मिली कोई चिप
पीलीभीत -आखिकार जिला प्रशासन जागा है। यहाॅ आज सुबह ही एडीएम ने टीम बनाकर पेट्रोल पम्पों पर छापामार कार्यवाही शुरू की है। प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही पुलिस व आयल कंपनियों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शहर से छापामार कार्यवाही की शुरूआत की है। पेट्रोल भरने वाली मशीनों को खुलवाकर किसी तरह की चिप की खोज कराई लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला।
नहीं मिली कोई चिप
योगी सरकार में एसटीएफ के बडे खुलासे के बाद पीलीभत का भी प्रशासन जागा है। एडीएम अजय कांत सैनी, सिटी मजिस्ट्रेट राजितराम प्रजापति व इंडियन आयल कंपनी व भारत पेट्रोलियम के सेल्स अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पुलिस को साथ लेकर सबसे पहले टनकपुर हाईवे पर कई पेट्रोल पम्पों पर छापा मारा। यहाॅ कंपनी के अधिकारियो ने पेट्रोल की शुद्धता की जांच की। अजयकांत सैनी एडीएम पीलीभीत।प्रशासन के अधिकारियों ने मशीन में बांट-माप विभाग की सील चेक की। बाद में सील को तुड़वाकर अंदर देखा गया कि इसमें किसी तरह की चिप तो नहीं लगाई गई है। हालांकि मशीन में कोई चिप लगी हुई नहीं मिली। एडीएम के अनुसार तीनों पेट्रोल पंपों पर फिलहाल सब कुछ दुरुस्त मिला है। अन्य पेट्रोल पंपों की भी शीघ्र ही जांच कराई जाएगी।

Share this story