वॉट्सएप में आया नया फीचर जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

वॉट्सएप में आया नया फीचर जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल

डेस्क: वॉट्सएप एक ऐसा एप है जिसको आज दुनियाभर में सभी लोग अपनी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में शामिल कर चुके है . इस एप के ज़रिये लोग ऑडियो काल वीडियो कॉल आसानी से कर लेते हैं. इस एप के ज़रिये लोग एडवरटइज़मेंट का इस्तेमाल सबसे ज़यादा करते हैं. लेकिन वॉट्सएप के यूज़र्स इस एप को इस्तेमाल तो ज्यादा से ज्यदा कर लेत्र्रे है लेकिन इसके फीचर्स के बारें में बहुत ही कम जानते हैं. यहां हम आपको वॉट्सएप के यूजफुल फीचर्स के बारे मे बताएँगे जिसके बारें में आपको शायद ही पता होगा.

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग--

सबसे पहले हम आपको आसान टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के बारें में बताएँगे जिसके ज़रिये वॉट्सएप चैट में आप टेक्स्ट को बोल्ड या इटैलिक फॉर्मेट में भी बदल सकते हैं. इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है.

कैसे करें:
वॉट्सएप चैट में कोई भी टेक्स्ट लिखें और टैप करके उसे सेलेक्ट करें. CUT, COPY, PASTE ऑप्शन के साइड में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसपर क्लिक करते ही BOLD, ITALIC, STRIKETHROUGH, MONOSPACE ऑप्शन दिखेंगे. बोल्ड सेलेक्ट करते ही आपका टेक्स्ट बोल्ड दिखने लगेगा. इसकी तरह आप टेक्स्ट को इटैलिक (तिरछा) भी कर सकते हैं. स्ट्राइकथ्रू ऑप्शन सेलेक्ट करने से आपके टेक्स्ट पर सीधी लाइन खिंची दिखेगी.


GIF भेजें--

ये तो मालूम है कि वॉट्सएप अब GIF फाइल सपोर्ट करता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि चैट की-बोर्ड से ही GIF इमेज भेज सकते हैं. यह Giphy लाइब्रेरी से GIF सर्च अवेलेबल करवाता है.

कैसे करें:

इस फीचर का यूज करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स इमोजी की-बोर्ड में नीचे की ओर GIF पर टैप करें. अब बॉटम लेफ्ट में आप GIF सर्च कर सकते हैं. आप यहां हैप्पी, एंग्री, सैड जैसे कई मूड्स के लिए GIF सर्च कर सकते हैं.

आईफोन यूजर्स + साइन (चैट बॉक्स के किनारे) पर क्लिक करें और 'फोटो एंड वीडियो लाइब्रेरी' पर टैप करें. इसमें लेफ्ट साइड नीचे की ओर GIF सर्च बटन दिखेगा. आप यहां से GIF सेलेक्ट कर सकते हैं.

ब्रॉडकास्ट मेसेजेस--

कई बार मैसेज फॉरवर्ड करना लंबा और थकाने वाला प्रॉसेस हो सकता है. इससे बचने के लिए आप ब्रॉडकास्ट सर्विस की मदद ले सकते है. यूजर्स की लिस्ट बनाकर आप एक ही क्लिक में एक साथ मैसेज भेज सकते हैं. ब्रॉडकास्ट मैसेज एकसाथ 256 लोगों को भेजा जा सकता है. हालांकि, ये ज़रूरी है कि जिसे आप ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजें, आपका नंबर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव हो.

कैसे करें--
ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाने के लिए मैन्यु (तीन डॉट्स) पर क्लिक करें और न्यू ब्रॉडकास्ट सेलेक्ट करें. इसके बाद आप जिन कॉन्टेक्ट्स को इसमें जोड़ना चाहते हैं, उन्हें सेलेक्ट कर लें. लास्ट में ओके सिंबल पर क्लिक करें. अब आप इस जब भी कोई ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजेंगे, तो वो इस लिस्ट में जुड़े सभी यूजर्स तक पहुंचेगा. शुभकामनाएं या शोक संदेश देने के लिए यह कामगार तरीका है.


Share this story