अपने बाप से ही वसूल रही थी फिरौती पुलिस ने किया खुलासा

अपने बाप से ही वसूल रही थी फिरौती पुलिस ने किया खुलासा
नोएडा। अपहरण की कहानी रचने वाली सेक्टर-133 स्थित इंस्टीट्यूट की बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजन छात्रा को अपने साथ लेकर कानपुर चले गए। वहीं पुलिस ने छात्रा सहित चार के खिलाफ अपहरण की झूठी सूचना दिए जाने का मुकदमा दर्ज किया है।
रच दी अपहरण की साजिश
जानकारी के मुताबिक कानपुर की रहने वाली काजल (बदला हुआ नाम) सेक्टर-62 स्थित एक हॉस्टल में रहती है। वह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे स्थित सेक्टर-133 के एक इंस्टीट्यूट से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे वह कॉलेज से निकल कर अपने पिता से बात कर रही थी। काजल ने अपने पिता को बताया कि वह डीएलएफ मॉल में शॉपिंग करने जा रही है। इसी बीच पिता को बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। पिता ने बेटी के मोबाइल पर कॉल किया तो बंद आया। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि छात्रा से पूछताछ में खुलासा हुआ कि छात्रा ने चार लाख रुपए अपनी एक सहेली को दिए थे। छात्रा के पिता ने रुपए वापस लेने को कहा, लेकिन उसकी सहेली रुपए नहीं वापस कर पा रही थी। इसके बाद छात्रा ने अपहरण की कहानी बनाई। 10 लाख रुपये मिलने के बाद चार लाख रुपए अपने पिता को वापस करती और छह लाख रुपए अपने पास रखना चाहती थी। अपहरण की झूठी सूचना देने पर छात्रा और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Share this story