मजदूर को उतारा मौत के घाट,सात लाख में किया सौदा

मजदूर को उतारा मौत के घाट,सात लाख में किया सौदा
सहारनपुर - अल सुबह स्टार पेपर मिल में जेसीबी ने कुचल कर एक पचास वर्षीय श्रमिक को मौत के घाट उतार दिया। मिल प्रबंधको व ठेकेदार ने बामुश्किल मृतक के परिजनों को मुआवजा देकर फौरीतौर शांत कर दिया है परंतु कई श्रमिक संगठन इस मामले को शीघ्र ही तूल देने की रणनीति बनाने में लगे है।
थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव परागपुर निवासी लगभग पचास वर्षीय राजेंद्र कुमार पुत्र केवल राम पिछले पंद्रह वर्षो से स्टार पेपर मिल में चतुथर््ा श्रेणी कर्मचारी के पद पर नौकरी करता था। विगत रात्रि व डियूटी समाप्त कर चादर ओढकर मिल परिसर में ही जमीन पर सो गया। इसी दौरान सुबह पांच से साढे पांच के बीच मिल के जेसीेबी चालक ने जैसे ही काम करने के लिए जेसीबी को स्टार्ट कर बैक करना शुरू किया तो इसी दौरान जेसीबी चालक ने राजेंद्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। इस घटना की सूचना जैसे ही गांव परागपुर में उसके परिजनों को लगी तो भीड जमा हो गयी। मृतक के परिजनों ने मिल प्रबंधको से बीस लाख रूपये के मुआवजे की मांग की परंतु सूत्र बताते है कि मिल ठेकेदार व प्रबंधकों ने मृतक के परिजनों से सात लाख रूपये फौरी तौर पर फैसला कर लिया है। उधर, सूत्र बताते है कि कई स्वयंसेवी संगठन इस मुददे को हवा देकर मिल मंे चल रही श्रमिक विरोधी गतिविधियों के खिलाफ खोलने की रणनीति बनाने मे लगे है।

Share this story