आप के सौरभ भारद्वाज के ईवीएम गड़बड़ी खुलासे से मच गया हडकंप

आप के सौरभ भारद्वाज के ईवीएम गड़बड़ी खुलासे से मच गया हडकंप

नई दिल्ली - ईवीएम में छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिखाकर सौरभ भारद्वाज ने जैसे ही दिल्ली की विधानसभा में ईवीएम के डुप्लीकेट का लाइव डेमो करने साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी के बारे में खुलासे परत दर परत खुलते चले गए | सौरभ भारद्वाज "आप " से विधायक हैं और आम आदमी पार्टी लगातार ईवीएम में गड़बड़ी का मामला लगातार उठाता रहा है | तीन घंटे के लिए गुजरात की मशीनों को हमें दे दो चैलेन्ज करता हूँ सारा खुलासा हो जाएगा | केवल 90 सेकण्ड लगते हैं मदर बोर्ड चेंज करते ही वोट कहीं भी डालो जायेगा केवल एक ही पार्टी पर जिसके लिए मदरर्बोर्ड में छेड़छाड़ की गई है |

अगर इसी मशीनों से चुनाव होता रहेगा तो जीतेगा वही जिसके लिए यह बनाई गयी है |
सौरभ भारद्वाज के इस खुलासे से सारा सदन सकते में आ गया और भाजपा के द्वारा इसका बड़ा प्रतिरोध भी किया गया | भारद्वाज ने कहा कि किसी भी मशीन की हैकिंग संभव है | उन्होंने कहा की जहाँ की तकनीकी हमसे बहुत आगे है वह भी मैनुअल ही वोटिंग कराते हैं |

Share this story