लखनऊ की घटनाओं को कोइनसीडेंट मानते है एडीजी

लखनऊ - पूर्व डीजीपी के जाते ही पुलिस का 90 मिनट पैदल गश्त करने का सर्कुलर नए डीजीपी सुलखान सिंह के समय अब खत्म हो चुका है। शायद यही वजह भी है कि सड़को पर पुलिस के न दिखने के चलते संगीन वारदातों की राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बाढ़ आ गई है। हालांकि अपराधों की अचानक हुई बढ़ौत्तरी के मामले में एडीजी एलओ आदित्य मिश्रा का तर्क है कि घटनाएं कोइंसीडेन्ट है और कई घटनाओं को खोला भी जा चुका है।

साथ ही अनसुलझी वारदातें भी पूरी निष्पक्षता से खोलने के लिए पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश दिए गए है। घटना स्थलों पर देरी से पहुचने से नाराज़ एडीजी एलओ ने राजधानी के कप्तान दीपक कुमार को जमकर फटकार लगाई। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में रियल स्टेट कारोबारी के घर पर डकैती और थाना पारा इलाके में दो सगी बहनों की बेरहमी से हत्या के मामले में एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार के कई घण्टे बाद मौके पर पहुचनें की घटना को भी एडीजी एलओ ने काफी गंभीरता से लिया है। आदित्य मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों की घटना स्थल पर लेट लतीफी को संज्ञान में लिया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वो मौकाए वारदात पर सूचना मिलते ही पहुचें साथ ही पुलिस टीम गठित कर घटना का खुलासा करें।


Share this story