किसान ने लिया था कर्ज डर के मारे फांसी लगा ली

किसान ने लिया था कर्ज डर के मारे फांसी लगा ली


मैनपुरी -एक तरफ सरकार ने किसानों के कर्ज माफी को लेकर काफी वाह वाही बटोरी लेकिन उसके बाद भी किसान द्वारा कर्ज के चलते फांसी लगा लेने की घटना ने सरकार को यह सोचने को मजबूर करने के लिए काफी है कि ऐसे किसानों का क्या होगा जो सूदखोरों के चंगुल में रोज जी रहे हैं मर मर के ।
थाना विछवां क्षेत्र में आर्थिक तंगी के चलते एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह कंज के पेड़ पर किसान का शव लटकता देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम करवाया है।

सूदखोरों का आतंक

बताया जाता हैं कि थाना विछवां क्षेत्र के ग्राम जसरऊ निवासी 47 वर्षीय होशियार सिंह पुत्र जन्जाली कहार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मजदूरी के पैसों से उसकी आर्थिक स्थिति सुधरने की बजाये और कमजोर होती जा रही थी। वह पिछले कई दिनों से मानसिंक टैन्सन में था। सोमवार की रात किसान ने गांव के बाहर खेतों पर खड़े कंज के पेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह शौचक्रिया को गये ग्रामीणों ने किसान का शव फंदे पर लटकता देखा तो परिजनों को जानकारी दी। जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण खेत पर पहुच गये। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने दवी जुवान बताया कि किसान पर गांव के सूदखोरों को ब्याज पर रूपया था। सूदखोर आयेदिन रूपया बापस लौटाने की मांग करते थे। इस मामले में विछवां पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है।


Share this story