शराब की दुकान पर महिलाओ का हंगामा

शराब की दुकान पर महिलाओ का हंगामा

दिल्ली: यूपी में योगी सरकार आने के बाद जहां कई शहरों पर शराब की दुकानों को लेकर लोगों का हंगामा बढ़ता ही जा रहा है और कई शराब के ठेकों पर आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है। इन विरोधो मे महिलाए बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है। आज ग्रेटर नॉएडा के जारचा कोतवाली एरिया के प्यावली गांव में सैकड़ों महिलाओं ने इकट्ठा होकर शराब के ठेके पर जमकर हंगामा किया. शराब की दुकान को बंद करा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुस्सायी महिलाओ को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। एतिहातन काफी पुलिस फोर्स अभी भी वहां पर मौजूद है।

महिलाओं ने ठेके पर किया हंगामा--

आप अंदाजा लगा सकते है की शराब को लेकर महिलाये कितने गुस्से में है इन महिलाओ का कहना है की गांव शराब का ठेका होने के कारण आये दिन उनके घर सदस्य शराब पीकर घर में आते है और बच्चो मारपीट किया करते है जिसके चलते उनके घर तो बर्बाद हो ही रहे है। साथ ही बच्चे भी अनपढ़ बनने को मजबूर है। आज सेकड़ो महिलाये एकत्र होकर शराब के ठेके पर पहुंच गयी और जमकर हगामा किया महिलाओं कहना था की शराब के ठेके को बन्द किया जाए ताकि उन्हें घर बर्बाद होने से बच सके।

महिलाओ के हंगामे पर पुलिस ने भले ही काबू पा लिया है लेकिन उनका कहना था की अगर जल्द ही शराब को ठेके को बन्द नहीं किया तो एक बार फिर से शराब को ठेके को बन्द करने के आंदोलन करेगी।


Share this story