सविदा कर्मचारी का मानदेय बढ़ने के बजाय धटा दिया गया

सविदा कर्मचारी का मानदेय बढ़ने के बजाय धटा दिया गया

सीतापुर- (सुमित वाजपेयी) - आप ने कभी सुन था कि कभी किसी सविदा कर्मचारी का मानदेय बढ़ने के बजाय धटा दिया गया हो। मगर kgv स्कूलों में कार्यरक्त पार्ट टाइम टीचरों का मानदेय 24 मार्च 2014 में इन का मानदेय 7200 से 5000 रुपये कर दिया गया । कस्तूरबा गांघी विद्यालय 2004 में भारत सरकार ने सभी राज्यो के सभी जिलों के हर ब्लाक में खोले थे ।इसी सिलसिले में सीतापुर में 20 kgv खोले गए जिस में 60अंशकालिक शिक्षिकए कार्यरक्त है जिन का मानदेय पहले 7200 था मगर अब इन को केवल 5000 रुपये मिलते है जब कि फुल टाइम शिक्षिकाओ का मानदेय 9200 से 20000 कर दिया गया है और kgv की वार्डन का मानदेय 11000 से 25000 कर दिया गया। अंशकालिक शिक्षिकाओ के परिवार पर आर्थिक संकट का सामना कर ना पड़ रहा। सूबे में नई सरकार के गठन के बाद इन को नई सरकार से उमीदें है कि जिस तरह उर्दू टीचरों का सपा सरकार में 7200 से 12000 ओर अनुदेशको का 7000 से 8490 कर दिया गया है वही kgv के सगंठनों ने कल ही लखनऊ में cm से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत करया ओर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधन हो ऐसी आस लगाए रखी है।


Share this story