एक ऐसा चश्मा जो अपराधियों के बढ़ाएगा हौसला, नहीं आएगा CCTV में चेहरा

एक ऐसा चश्मा जो अपराधियों के बढ़ाएगा हौसला, नहीं आएगा CCTV में चेहरा

डेस्क: जैसे-जैसे विज्ञान तरक्‍की करता जा रहा है, वैसे-वैसे ही हमें रोज नए-नए आविष्‍कार भी देखने को मिल रहें हैं . और अब विज्ञानं ने एक ऐसे चश्मे का अविष्कार किया जिसे पहनने से आप CCTV के फोटोज में नज़र नहीं आएंगे. विज्ञानं ने क्या सोचकर इस चश्में का अविष्कार किया ये तो नहीं मालूम लेकिन इस चश्में से सामाजिक अपराध बढ़ने की समस्या ज़रूर नज़र आयेंगी.

लड़कियों के लिए प्रतिबंधित है ये विडियो सिर्फ लड़के देखें

इस चश्मे को बनाने के लिए इंग्लैंड की कंपनी ने एक खास तरह के कांच का इस्तेमाल किया है। जिससे चश्मे के कांच की सतह पर पड़ने वाली रोशनी इससे टकराकर वापस लौट जाती है। इस तरह से चश्मा पहनने वाले इंसान के चेहरे पर पड़ने वाली रोशनी काफी हद तक तेज हो जाती है। जिस तरह से सूरज की रौशनी किसी कांच पर पड़ती है। और यही वजह है कि चश्मा पहनने वाले का चेहरा सीसीटीवी में साफ साफ़ नजर नहीं आता है।

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

अब देखना ये है कि इस चश्में से मार्किट में क्या असर होता और लोगों की इस चश्में को लेकर क्या राए है कहीं ऐसा न हो की कि विज्ञानं की इस देन से अपराधियों को अपराध करने का हौसला फिर से बढ़ जाए.


Share this story