ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में एक नहीं दो नायिकायें, फातिमा के साथ कैटरीना

ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में एक नहीं दो नायिकायें, फातिमा के साथ कैटरीना
दो दिन पूर्व ही इस बात की घोषणा की गई थी कि फातिमा सना शेख आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में नायिका के लिए चुनी गई हैं। कहा तो यह भी जा रहा था कि उनके फिल्म में लेने के लिए आमिर खान ने दबाव बनाया था। इसी के साथ सारी अटकलों पर विराम लग गया, क्योंकि जब तक फातिमा के नाम का ऐलान नहीं हुआ था, तब तक कई हीरोइनों के नाम सामने आ रहे थे। लेकिन इस फिल्म के साथ जुडा एक और जबरदस्त ट्विस्ट है वह यह कि फातिमा सना शेख अकेली नायिका नहीं है, बल्कि इस फिल्म में एक और मजबूत महिला किरदार है जिसके लिए कैटरीना कैफ को फाइनल किया गया है। कैटरीना के इस फिल्म में होने के समाचार कुछेक सप्ताह पहले भी आए थे लेकिन तब उन्हें सिर्फ अफवाह मात्र माना गया था लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि दूसरी नायिका या यूं कहें दूसरी महिला के किरदार के लिए कैटरीना कैफ को लिया गया है।
कैटरीना को लेने के पीछे यह कहा जा रहा है कि सलमान खान चाहते थे कि कैटरीना इस फिल्म का हिस्सा हों। उनका आदित्य चोपडा और आमिर खान पर दबाव था, जिसके चलते उन्हें लिया गया। वैसे इस फिल्म में कैटरीना के प्रवेश के साथ ही उन पर यशराज फिल्म्स का लगा बैन हट गया है। धूम-3 में आमिर खान के साथ नजर आ चुकी कैटरीना ने इस फिल्म के बाद आदित्य चोपडा की एक फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था, जिसके चलते उन्हें इस बैनर की फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था वरना इससे पहले वे यशराज के साथ 'न्यूयार्कÓ, 'मेरे ब्रदर की दुल्हनÓ, 'जब तक है जानÓ और 'धूम-3Ó में काम कर चुकी थीं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं।
फिल्म का निर्देशन विक्टर उर्फ विजय कृष्ण आचार्य करने जा रहे हैं जो इससे पहले आदित्य चोपडा की धूम सीरीज की फिल्मों का लेखन कर चुके हैं साथ ही उन्होंने आमिर खान-कैटरीना कैफ अभिनीत धूम-3 का निर्देशन भी किया है। उन्होंने आदित्य चोपडा के लिए 'टशनÓ नामक फिल्म का निर्देशन भी किया था। अक्षय कुमार, अनिल कपूर, सैफ अली खान और करीना कपूर अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त असफल रही थी। हालांकि इस फिल्म का एक गीत 'फलक तक चल साथ मेरेÓ बेहद लोकप्रिय हुआ था। फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है। ज्ञातव्य है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां सुप्रसिद्ध उपन्यास 'कन्फेशन ऑफ ठगÓ पर आधारित है। फिल्म का कथानक भारत की आजादी से पहले का है। इसमें ऐसे ठगों की कहानी देखने को मिलेगी तो अपनी जरूरत के लिए लोगों को परेशान और उनका कत्ल तक करते हैं। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि आदित्य चोपडा ने गत वर्ष दीवाली पर ही कर दी थी। यह फिल्म आगामी वर्ष दीवाली के मौके पर प्रदर्शित होगी।

Share this story