एक ऐसा स्कूल जहाँ बच्चों से धुलवाए जाते हैं माँ बाप के पैर

एक ऐसा स्कूल जहाँ बच्चों से धुलवाए जाते हैं माँ बाप के पैर

डेस्क -कहा जाता है कि स्कूल में बच्चे को जो शिक्षा मिलती है वह जीवन भर उसके साथ रहता है | आज हम आपको ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिस स्कूल में बच्चों को अपने माता पिता के पैर धुलने पड़ते हैं जिससे उनके मन में अपने माता पिता के प्रति सम्मान भी रहे और लगाव भी बना रहे | पेरेंट्स टीचर की मीटिंग तो आम बात है लेकिन इस तरह बच्चों को संस्कारी बनाना यह हर जगह के लोगों को एक बड़ी सीख भी देता है |

इंडोनेशिया में महीने का 1 दिन स्पेशल होता है जिस दिन सब बच्चों के माता पिता को स्कूल में बुलाया जाता है। और बच्चों से उनके माता पिता के पैर धुलवाए जाते हैं ताकि यह बच्चे अपने माता पिता की सेवा करना ना भूलें। जिसका नतीजा है कि आज इंडोनेशिया में एक भी वृद्ध आश्रम नहीं है। भारत को भी इससे सीखना चाहिए |


Share this story