वेवफा पति की तलाश में ससुराल पहुंची यूपी की सरोज

वेवफा पति की तलाश में ससुराल पहुंची यूपी की सरोज

बिहार--लखीसराय ---बेवफा पति की तलाश में यूपी की सरोज अपने ससुराल तो पहुंच गयी लेकिन उस बदनसीब को यह पता नही था कि वहां उस पर ससुराल वालों का कहर बरपने वाला है. सरोज के साथ उसका 1 साल का बेटा,उसके पिता,चाचा,मां एवं उसका भाई भी मौजूद था. फिर क्या था ससुराल वालों ने सरोज एवं उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की किसी तरह सरोज अपने परिजनों के साथ नगर थाना पहुंची लेकिन वहां भी उसे न्याय नही मिली. थक हार कर सरोज अपने परिजनों के साथ यूपी के लिए रवाना हो गयी है..

जब चला योगी का डंडा सपा नेता ने की भगवान् राम को 15 करोड़ घूस की पेशकश

जानकारी के अनुसार विवाहिता सरोज कुमारी के पिता उत्तर प्रदेश के कौशम्भी जिले के करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी बदलू पासवान ने बताया कि लखीसराय के खगौर गांव निवासी महेश्वर शर्मा के पुत्र रविन्द्र शर्मा ने उनकी बेटी सरोज के साथ शादी की. उससे उनके पुत्री को एक वर्ष का पुत्र भी है. पिछले एक वर्ष से रविन्द्र वहां नहीं जाकर अपने गांव खगौर आकर रह रहा है. उन्होंने बताया कि रविन्द्र यूपी में ही गांव के निकट भरथना रेलवे स्टेशन पर स्टेशन रिपिटर के पद पर कार्यरत था. दोनों एक ही मुहल्ले में रहते थे.

2000 के नए नोटों को वापस मंगा सकता है बैंक


इसी दौरान 2015 में रविन्द्र ने शादी की. कोर्ट से निबंधित शादी का प्रमाण भी है. अपनी पुत्री एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ पुत्री को पहुंचाने रविन्द्र के घर आया तो उसके परिजनों ने बुरी तरह से मारपीट की. नकद व मोबाइल छीन लिए. बाद में पुलिस की पहल पर कुछ रुपये व मोबाइल वापस किया. उन्होंने बताया कि शादी के संबंध में कौशम्बी जिला कोर्ट में मामला चल रहा है. पुलिस ने मामले की छानबीन किए जाने की बात कही. लड़की के परिजन भयभीत होकर लखीसराय थाना में देर शाम तक पड़े रहे. और अपनी जान पर खतरा महसूस कर सभी लोग यूपी के लिए रवाना हो गये. वे लोग पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षित घर पहुंचने की गुहार लगाते रहे. इस संबंध में सरोज ने नगर थाना में आवेदन भी दिया है.


Share this story