साइबर हमले के बाद भारत में कई एटीएम बंद

साइबर हमले के बाद भारत में कई एटीएम बंद

डेस्क:गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी साइबर हमले के बाद भारत में कई एटीएम बंद कर दिए गए है पूरी दुनिया पर हुए साइबर अटैक के बाद देशभर में कई एटीएम बंद हो गए हैं.

सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय ने एडवायजरी जारी कर देशभर में कई एटीएम को बंद करने का फैसला लिया है. भारत सरकार ने एहतियातन ये फैसला लिया है. रैनसमवेयर वायरस के चलते सरकार ने ये फैसला लिया है. माना जा रहा कि कई संवेदनशील संस्थानों में भी एटीएम लगे हैं. माना जा रहा है कि ऐसी जगहों की संवेदनशीलता के चलते ही सरकार ने ये फैसला लिया है.

Image result for साइबर अटैक्स इमेजेज


Share this story