अगर आप जा रहे हैं एटीएम तो सावधान

अगर आप जा रहे हैं एटीएम तो सावधान

फैजाबाद:रिपोर्ट-अभिषेक गुप्ता/ATM से पैसे निकालने वाले ग्राहक सावधान हो जाएं। पैसे निकालते समय अगर कोई आसपास व्यक्ति खड़ा होता है तो उसको ATM केबिन से बाहर कर दें अन्यथा हो सकता है कि आपके आसपास ATM बदलने वाले गैंग के लुटेरे खड़े हो और मौका पाते ही आपकी सहायता करने के बहाने ATM कार्ड बदल लेते है। इसी मामले में आज फैजाबाद की क्राइम ब्रांच और कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएम से बदलकर पैसा निकालने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है इनके पास से अलग-अलग बैंकों के 20 एटीएम कार्ड और 5000 नगद साथ ही घटना में प्रयुक्त करने वाली लग्जरी कार को बरामद किया है।

बैंक ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए निकल चुके

लुटेरे ATM पर पहुंचकर सीधे साधे व ग्रामीण परिवेश के लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। एटीएम पर सहायता करने के नाम पर यह टाइप करते समय atm का पिन कोड पढ़ लेते हैं और एटीएम बदलकर मौके से फरार हो जाते हैं। ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिसमें बैंक ग्राहकों के खाते से लाखों रुपए निकल चुके हैं। यह तीनों शातिर लुटेरे उत्तर प्रदेश दिल्ली और राजस्थान में कई घटनाएं कर चुके हैं। गिरफ्तार लुटेरे हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले हैं और इनके ऊपर उत्तर प्रदेश राजस्थान और दिल्ली में कई मुकदमे दर्ज हैं।


Share this story