गौरव ने जीता 90 किग्रा में गोल्ड मेडल

सहारनपुर। नार्थ इण्डिया बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैम्पियनशिप का आयोजन लुधियाना के जीएस मैमोरियल स्कूल में हुआ। जिसमें यूपी की ओर से प्रतिप्रस्पर्धा करने वाले बाडी बिल्डिर्स ने अपना लोहा मनवाया। उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिस्पर्धा वालों में सहारनपुर के गौरव कपिल ने 90 कि0ग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जनपद सहारनपुर का नाम गर्व से ऊंचा किया है।
रविवार को लुधियाना के जीएस मैमोरियल स्कूल में आयोजित नार्थ इण्डिया बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस चैम्पियन का आयोजन हुआ। चैम्पियनशिप में लगभग 150 प्रतिभागियों ने अलग-अलग वर्ग में प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिस्पर्धा करने वालो में 75 किग्रा वर्ग में भूपेंद्र ने कांस्य, 70 किग्रा में वसीम ने स्वर्ण, 85 किग्रा वर्ग मंे उपान्सू ने चतुर्थ और 90 किग्रा वर्ग में सहारनपुर के गौरव स्वर्ण पदक जीतकर सहारनपुर का नाम रोशन किया है। गौरव कपिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरू योगेश पंवार को दिया है। गौरव कपिल ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद युवाओं को संदेश दिया कि वर्तमान में युवा गलत राह पर चलकर नशे की लत पड रहे है। इसलिए युवाआंे को चाहिए कि परिस्थिति कितनी भी विकट हो उसे उसका धैर्य से करना चाहिये और अपने को नशे की ओर जाने से रोकना चाहिए। साथ ही गौरव ने यह भी कहा कि बाॅडी बिल्डिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर चलकर युवा अपने को साबित कर सकते है। बधाई देने वालों में केके डंग, विनोद शर्मा, अशोक सक्सेना, विश्वास राव, संदीप, बंटी, वैभव, सचिन सहित जी फिटनेस जिम की पूरी टीम मौजूद रही।

Share this story