महिलाओं को ज़िन्दगी की जंग लड़ना सिखाती है शिवा पाण्डेय

महिलाओं को ज़िन्दगी की जंग लड़ना सिखाती है शिवा पाण्डेय

लखनऊ--स्पेशल डेस्क--सौरभ शुक्ला--कई लोगो का जीवन परिचय सदा हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत रहता है शायद् इसी वजह से समाज में अच्छा काम करने वालो की कमी नही रहती है कहते है जहा चाह वहा राह रहती है कुछ ऐसी ही कहानी है आभा जगत ट्रस्ट की डारेक्टर शिवा पाण्डेय की जिन्होंने यह साबित कर दिया की महिलाए अगर कुछ ठान ले तो वह पुरुषो से पीछे नही रहती है और यही चीज उन्हें समाज में सम्मान का हकदार बनाती है ...

  • शिवा पाण्डेय एक बार फिर सुर्खियों में है वजह ये है की एक 16 साल की कथक नृत्यगना अंकिता बाजपेयी को लगातार 24 घंटे डांस करवाकर गोल्डन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा दिया गोमतीनगर स्थित रिवरसाइड अकादेमी में अंकिता ने शाम 5 बजे अपने परिवार और दोस्तो के आशीर्वाद के बाद नृत्य आरम्भ किया .अंकिता के नृत्य के पीछे पूरा प्रयास शिवा पाण्डेय को जाता है जिनके माध्यम से यह संभव हो पाया और अंकिता ने अपना नाम लगातार 24 घंटे नृत्य करके गोल्डन बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया ...

  • वो कहते हुए भावुक हो जाती है की हमारे समाज में अभी भी लोग बहुत छोटी सोच रखते अपने बच्चियों को न पडने भेजते है और न ही उनका उतना सम्मान होता है कहने को हम चाद पर पहुच गए है लेकिन वो बताती है की समाज में अपराध की मूल जड़ अशिक्षा है हर कोई अपनी बच्चियों को और महिलाओ को घर से जाने और वापस आने का समय पर सवाल जवाब होता है लेकिन कोई अपने बेटो से पूछ ताछ नही करता है अगर हम थोड़ी पूछ ताछ शुरू कर दे और उन्हें समझाए की लडकिया की समाज में इज्जत की जाये तो अपराध बहुत कम हो जाये ..

  • समाज में घट रही तमाम घटनाओ पर वह अपनी राय बेबाकी से रखती है इसके लिए वह समय समय पर अपने ट्रस्ट की तरफ सेमीनार और लोगो के बीच जाकर अपनी बात रखती है .लखनऊ से सटे काकोरी में वह गरीब महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई बुनाई का केंद्र भी चलाती है .मलिन बस्तियों में जाकर वह पर गरीबो के बच्चो को पढ़ाती है .समय समय पर ओल्ड ऐज होम जाकर उन बूढ़े माँ बाप के साथ समय बिताती है जिनके घर वाले अपने माँ बाप को अपने से दूर के देते है ....अपने संगठन के माध्यम से वह पूरे उत्तर प्रदेश में काम करना चाहती है ......


Share this story