एक ऐसा एप जो चुटकियों में करेगा एक्ट्रेस जैसा मेकअप

एक ऐसा एप जो चुटकियों में करेगा एक्ट्रेस जैसा मेकअप

डेस्क: मेकअप करना हर लड़कियों का सबसे पसंदीदा कम हैं अब चाहे वो छोटी सी छोटी पार्टी या बड़ी लेकिन अक्सर लड़कियां इस गर्मी के कारण मेकअप तो कर लेती हैं मगर गर्मी के चलते अक्सर उनका मेकअप ज़्यादा देर तक नहीं टिक पता. लेकिन अब आप सुपर स्टार जैसा मेकअप आसानी से कर सकती हैं. क्योंकि अब आपके लिए एक ऐसा एप तैयार किया गया तो जो आपकी इस मुश्किलों का समाधान वर्चुअली देगा. इस ऐप के जरिए आप मेकअप को वर्चुअली ट्राई कर सकते हैं.

Sephora जो कि फ्रेंच की एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट रिटेलर है उसने अपने iOS ऐप के लिए एक 'सेफोरा वर्चुअल आर्टिस्ट ' नाम का फीचर अपडेट दिया है. इस फीचर को ModiFace नाम की AR कंपनी के साथ मिलकर तैयार किया गया है. ये पहले आपके चेहरे को स्कैन करता है, फिर आपके होंठ और आंखों की लोकेशन चेक करता है उसके बाद ये आपको नए मेकअप को वर्चुअल तरीके से ट्राई करने का मौका देता है.

फिर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है दिशा पटानी का यह हॉट फोटोशूट

मौजूदा अपडेट में केवल आप लिप कलर, आईशैडो और फॉल्स लैश स्टाइल को ही ट्राई कर सकते हैं. अगर आपको वो लुक पसंद आ गया तब उसे खरीद सकते हैं. इस ऐप में आपको वर्चुअल ट्यूटोरियल भी मिलेंगे . इसमें आपको चेहरे को चमकाने की जानकारी से लेकर, हाइलाइटर लगाने के तरीके तक सब कुछ के तरीके बताएं जाएंगे. इसी ट्यूटोरियल के मेकअप को आप अपने चेहरे पर भी ऐप्लाई करके देख सकते हैं.


Share this story