मथुरा काण्ड में गुसाए लोग किया बंद

मथुरा काण्ड में गुसाए लोग किया बंद

रिपोर्ट- मनोहर पटेल - मथुरा - सोमवार देर शाम शहर के बीच हुई लूट और 2 व्यापारियों की हत्या के मामले में अब व्यापारी सड़कों पर उतर आए है । व्यापारियों ने बुद्धवार को मथुरा बन्द बुलाया जिसमे मथुरा के पट्रोलपम्प एसोसियन भी अब व्यापारियों के साथ आई है और मथुरा के सारे पेट्रोल पम्प भी आज पूर्ण रूप से बंद है । इस बन्द का शहर में व्यापक असर देखने को मिला । व्यापारी सुबह से ही सड़कों पर उतर आए और इक्का दुक्का खुली दुकान बंद कराने लगे । बन्द कराने के दौरान व्यापारी मथुरा वृन्दावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कांत शर्मा व सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ भी आक्रोशित नजर आए । बन्द करा रहे व्यापारी इस कदर आक्रोशित थे कि उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इन दोनों नेताओं से इस्तीफा लेने की मांग कर डाली । बही मथुरा सहर बंद के साथ बंद हुए पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल और डीजल लेने को लोगो की भीड़ लगी है और उनको पेट्रोल डीजल न मिलने की बजह से परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन वो भी अपनी परेशानी को दरकिनार करते हुए कह रहे है की जिस तरह से दो व्यापारियों की हत्या हुयी और उसके वाद अभी तो कोई गिरफ्तारी नहीं ऐसे में ये सही निर्णय है और इस समय सभी को साथ क होकर शासन प्रशासन के खिलाफ एक जुट होना चाहिए /बही पेट्रोल पम्प कर्मचारियों का कहना है की जिस तरह आज डर का माहौल है ऐसे में हमारी भी सुरक्षा पुख्ता की जाए अगर जब व्यापारियों परहमला हो सकता है तो हमपर भी कभी घटना हो सकती है /


Share this story