मोदी सरकार के इस कदम से रेलवे के दलालों की उड़ गई नींद

मोदी सरकार के इस कदम से रेलवे के दलालों की उड़ गई नींद

नई दिल्ली -मोदी सरकार ने अब रेलवे में टिकटों की दलाली रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जिससे ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू होते ही टिकट फुल करने वाले गिरोह कामयाब नही हो पाएंगे ।

झांसी में हो रहा है ट्रायल
अब टिकट लेने के लिए थम्ब इम्प्रेसन देना होगा जिससे यह साबित हो जाएगा कि एक व्यक्ति एक ही बार टिकट बनवा रहा है ।
मीडिया की खबरों के अनुसार रेलवे में अब हथेली के निशान से आरक्षित टिकट बनेंगे। इसके लिए टाटानगर व अन्य स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों पर जल्द ही पॉम बॉयोमेट्रिक मशीन लगेगी। उत्तर-मध्य रेलवे झांसी में नई व्यवस्था का ट्रायल हो रहा है। यहां सफलता के बाद देशभर के मॉडल स्टेशनों पर मशीन लगाने का काम शुरू होगा।
एक-दो दिनों में दो बार टिकट बुक कराने पर पॉम बॉयोमेट्रिक मशीन से शिनाख्त होगी, क्योंकि मशीन पर हथेली रखने से दूसरी बार आने की पुष्टि हो जाएगी। इससे बुकिंग कर्मचारी सतर्क हो जाएंगे। रेलवे में आरक्षित टिकट की कालाबाजारी रोकने की यह नई पहल है। एक दिन में कई बार टिकट बनाने वालों की मशीन से शिनाख्त होने पर उसे आरपीएफ को सौंपा जाएगा।जहां उससे पूछताछ की जाएगी ।

टाटानगर स्टेशन के आरक्षण केंद्र व जमशेदपुर के टेल्को, साकची और बिष्टूपुर स्थित सिटी काउंटर से रोज 45 जोड़ी ट्रेनों के लिए सात-आठ हजार टिकट बुक होते हैं। वाणिज्य विभाग ने टिकट की कालाबाजारी रोकने के लिए टाटानगर स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर दो-दो बार टोकन सिस्टम मशीन लगाई, लेकिन व्यवस्था शुरू होने के साथ बंद हो गई।

आरपीएफ हर वर्ष हज़ारों टिकट दलालों को आरक्षण केंद्र व सिटी काउंटर में छापेमारी कर रेलवे ऐक्ट के तहत पकड़ती है। रेलवे अदालत में पेश कर जेल भेजा जाता है।


Share this story