इन्स्टाग्राम यूजरों के लिए बना डिप्रेशन का प्लेटफार्म , जबकि यूट्यूब को बेहतर बताया गया

इन्स्टाग्राम यूजरों के लिए बना डिप्रेशन का प्लेटफार्म , जबकि यूट्यूब को बेहतर बताया गया

डेस्क: सोशल मिडिया के चलते लोग अपनी रियल दोस्तों को भूलते जा रहें हैं और ऑनलाइन दोस्तों से आपनापन बढ़ाते जा रहें जिसके चलते यूजरों में मानसिक सेहत होती दिखाई दे रही है. जिसके चलते ब्रिटेन के एक सर्वे में आंका गया कि इंस्टाग्राम नौजवानों की मानसिक सेहत के सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार है.

  • ब्रिटेन में इस सर्वे के दौरान एक टेस्ट लिया गया जिसमे 14 से 24 साल के 1479 लोगों ने हिस्सा लिया.
  • पांच लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विकल्प दिए गए और उन्हें हर प्लेटफ़ॉर्म की बेचैनी, डिप्रेशन, अकेलापन, टांग-खिंचाई और 'बॉडी इमेज' के लिहाज़ से स्कोर देना था.
  • इस ऑनलाइन सर्वे में लोगों से फेसबुक, ट्विटर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का मानसिक सेहत पर असर पूछा गया और लोगों को सेहत से जुड़े 14 सवालों पर हर प्लेटफ़ॉर्म को स्कोर देना था.
  • इस आधार पर यूट्यूब को सबसे ज़्यादा सकारात्मक असर वाला माना गया, जिसके बाद ट्विटर और फिर फ़ेसबुक रहा. लेकिन INSTAGRAM वाले यूज़र्स सबसे ज़्यादा डिप्रेशन के शिकार बने.


Share this story