गर्मियों में स्किन को चमकदार बनाने के लिए करे यह उपाय

गर्मियों में स्किन को चमकदार बनाने के लिए करे यह उपाय

डेस्क -सुन्दर दिखना सभी को बेहद पसंद है लेकिन रोज़-रोज़ की भागदौड़ और काम निपटाने के चक्कर में हमारे पास पार्लर जाकर अपनी स्किन को पैंपर करने का वक़्त ही नहीं मिलता है लेकिन कई स्किन टाइप ऐसी होती हैं, जिसमें स्किन को समय पर क्लीनिंग करके उसे चमकदार और हेल्दी रखना बेहद ज़रूरी होता है। आखिर आपका चेहरा ही होता है, जिस पर आपकी खुशी और एक्साइटमेंट दिखाई देती है। दमकती त्वचा पाने के लिए आप इन स्टेप्स को अपनाकर घर बैठे ही चमकदार त्वचा पा सकते हैं।

  • अपने चेहरे को फेसवॉश या फेशियल क्लींज़र से साफ करें। मुलायम तौलिए से पोंछें। “चेहरे पर गर्म पानी के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन रूखी हो सकती है”। इसके बाद रुई को थोड़े दूध में भिगोएं। चेहरे पर इसे लगाएं और पोर्स से गंदगी को बाहर निकालें।
  • जब भी आपको खुद की स्किन मुर्झाई हुई लगे, तो कुछ मिनटों के लिए फेस स्क्रब करें। ऐसा करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल तो निकलेंगे ही, साथ ही आपके फेस की क्लीनिंग भी होगी। इसके अलावा अगर आप स्टोर में मौजूद स्क्रब की वैरीयटी को नज़रअंदाज करना चाहते हैं, तो चीनी और शहद को एक बराबर मात्रा में मिक्स कर लें। पांच मिनट के लिए फेस की इससे स्क्रबिंग करें। फिर तीन मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा छोड़कर पानी से साफ कर लें।
  • घर में तैयार किए गए टोनर को आप अपने फेस पर लगा सकते हैं। जैसे खीरे के रस में गुलाब जल मिक्स करें और स्किन पर लगाएं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन का पीएस बैलेंस बना रहेगा।
  • आखिर में आप फेस और नेक पर एक अच्छी क्रीम लगाकर उसे मॉइश्चराइज़ कर सकते हैं। रात में सोने से पहले फेस पर क्रीम ज़रूर लगाएं। रूखी त्वचा के लिए हल्का क्लींज़र का इस्तेमाल करें, जिसमें अल्कोहल न मिक्स हुआ हो। मुंहासों वाली त्वचा के लिए आप एक ऐसे लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें बेंजॉइल परऑक्साइड मैजूद हो।


Share this story