हाईटेक गैंग इस तरह से करते थे एटीएम से चोरी

हाईटेक गैंग इस तरह से करते थे एटीएम से चोरी

फैजाबाद:रिपोर्ट-अभिषेक गुप्ता/पुलिस को बैंकों से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने वाले हाईटेक डिजिटल गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।कोतवाली नगर पुलिस ने शहर के पहाड़गंज इलाके से 6 हाईटेक जालसाजों को गिरफ्तार किया है जबकि गैंग के सरगना फरहान समेत पांच लोग फरार हो गए हैं।इस गैंग ने शहर के केनरा बैंक सेंट्रल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलकर बैंक ग्राहकों को फोन कर उनके एटीएम कार्ड में प्रॉब्लम बता कर उनका एटीएम पिन हासिल करते थे और फिर उस खाते से उनकी रकम अपने गैंग द्वारा खोले गए खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। इसका खुलासा केनरा बैंक के प्रबंधक समीर लाहिड़ी की जागरुकता से हुआ है।बैंक प्रबंधक को खाते में पैसा ट्रांसफर और फिर उसी दिन निकल जाने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए इस डिजिटल हाईटेक गैंग के छह शातिर जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया।ये शातिर जालसाज गुजरात पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भी लाखों की जालसाजी कर चुके हैं।फैजाबाद में 11 अकाउंट खोल कर लगभग 12 लाख रूपये की जालसाजी की थी लेकिन आज यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिले का ये पहला मामला है जो हाईटेक डिजिटल ठगी के मामले में फैजाबाद पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता पाई है


Share this story