इस ट्रेन में मिलेगा वह सब कुछ जो प्लेन में मिलता है

इस ट्रेन में मिलेगा वह सब कुछ जो प्लेन में मिलता है

मुम्बई -अब आपको ट्रेन में भी प्लेन जैसी सुविधाओं का एहसास होगा और वह सब कुछ होगा जो एक लक्जरी जर्नी के लिए चाहिए । तेजस नान के इस ट्रेन से रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारत मे हाई फाई सुविधाओं का आगाज करने जा रहे है ।

क्या है तेजस में खास

  • इस ट्रेन एलईडी टीवी, वाईफाई, सीसीटीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी । इस ट्रेन में इंफोटेनमेंट, वाईफाई, आग और धूम्रपान का पता लगाने की सुविधा, चाय:कॉफी वेंडिंग मशीन आदि अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
  • यह ट्रेन कोंकण बेल्ट के सघन हरियाली वाले क्षेत्र से गुजरेगी, जिससे समुद्र के किनारे, पर्वतों और घाटियों का मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा। इससे आप अपनी यात्रा का आनंद उठाएंगे ना कि सिर्फ गंतव्य (गोवा) स्थान तक पहुंचेंगे।
  • ट्रेन में कुल 13 बोगी होगी। इनमें से एक 56लोगों के बैठने की क्षमता वाली एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार होगी। जबकि शेष 12 एसी चेयर कार होंगी, जिनमें प्रत्येक में 78 सीट क्षमता होगी
  • तेजस एक्सप्रेस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया भोजन के साथ 2,680 रुपये और बिना भोजन के 2,525 रुपये है। इसी प्रकार एसी चेयर कार का किराया भोजन के साथ 1,280 रुपये और बिना भोजन के 1,155 रुपये होगा।

Share this story