जब यूपी के एक सरकारी डॉक्टर ने मरीज के हाथों पर लिख दी प्रिस्क्रिप्शन

जब यूपी के एक सरकारी डॉक्टर ने मरीज के हाथों पर लिख दी प्रिस्क्रिप्शन

फैज़ाबाद:रिपोर्ट-अभिषेक गुप्ता - जिले के संयुक्त मंडल चिकित्सालय में डॉक्टरों ने हद कर दी है कागज या पर्ची नहीं मिली तो मरीज के हाथ पर ही दवा का प्रिस्क्रिप्शन लिख दिया।प्रदेश की योगी #Yogi सरकार भले ही आम जनता के लिए सहूलियतों का दावा करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। मंडल चिकित्सालय के डॉक्टरों की जुर्रत तो देखिए कि उन्हें योगी सरकार में डर नहीं लग रहा है कि वह दवा का प्रिस्क्रिप्शन पर्ची पर लिखने की बजाए मरीज के हाथ पर लिख रहे हैं अब आप जरा सोचिए दवा लेने के बाद क्या दोबारा इस प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी या फिर मरीज अपना हाथ नहीं धुलेगा लेकिन इससे मंडल चिकित्सालय के डॉक्टरों से कोई मतलब नहीं है। यही नहीं धड़ल्ले से वे मरीजों को बाहर की दवा लिख रहे है जबकि चिकित्सालय के सीएमएस का दावा है कि चिकित्सालय में सभी प्रकार की दवाये उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी इन डॉक्टरों पर दवा लिखने के मामले में कोई अंकुश नहीं हैं।

  • मेडिकल स्टोर के दलालों के थ्रू मरीज मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने के लिए मजबूर है। किस तरह से मंडल चिकित्सालय के डॉक्टर प्रदेश सरकार के आदेशों का माखौल उड़ा रहे हैं यह साफ तस्वीरों में देख सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितना सख्त रवैया अपना लें लेकिन इन डॉक्टरों ने भी ठान लिया है कि हम नहीं सुधरेंगे।

अन्य ख़बरें

आखिर क्यों साइकिल से कन्धों पर झोला टांगें हाथ में स्टील का गिलास लिए ये सरकारी कर्मचारी निकलता है लखनऊ की सड़कों पर

आपके लिए मैकडॉनाल्ड बड़ा या देश के गरीब बच्चे ये आप फैसला करें

एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा


Share this story