कैग का बड़ा खुलासा विकास के मामले में क्यों फिसड्डी रही सरकार

कैग का बड़ा खुलासा विकास के मामले में क्यों फिसड्डी रही सरकार

इलाहाबाद (विमल श्रीवास्तव) - यूपी के प्रधान महालेखाकार पी के कटारिया ने की प्रेस वार्ता,वित्त,जनरल एवं सोशल सेक्टर ऑडिट की दी जानकारी,
31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष की है रिपोर्ट,
ऑडिट रिपोर्ट 18 मई विधान सभा में हो चुकी है पेश,
ग्रामीण रोजगार की योजनाओं में सरकार ने नहीं खर्च किया बजट,
जवाहर ग्राम समृद्धि और सम्पूर्ण रोजगार योजना में नहीं खर्च हुआ बजट,
दुर्घटना सहायता फण्ड के खर्च में सरकार फिसड्डी,
पांच साल में जमा 102 करोड़ में महज 49 लाख हुए खर्च,
राइट टू एजुकेशन के तहत भी रिपोर्ट में कमी उजागर,
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पंजीकरण हो रहा कम,
किताबों की प्रिन्टिंग में पारदर्शिता की है कमी-कैग,
प्रदेश में शिक्षकों के एक लाख 75 हजार पद रिक्त,
फूड सेफ्टी एण्ड स्टैंडर्ड एक्ट को लेकर भी सरकार नहीं गम्भीर,
एक्ट के अनुपालन की जिम्मेदारी फूड इंस्पेक्टर पर छोड़ना उचित नहीं- कैग


Share this story