खादी के प्रेम में छोड़ी सरकारी सर्विस ऊपर से नीचे तक पहनते है खादी।

खादी के प्रेम में छोड़ी सरकारी सर्विस ऊपर से नीचे तक पहनते है खादी।

सीतापुर(सुमित बाजपेयी)- इस शख्स को ध्यान से देखिए शायद आप सोच रहे होंगे कि ये कोई राज नेता य फिर मंत्री है। मगर नही ये तो एन. एल. पांडेय है जो कि रहने वाले तो देवरिया जिले के है मगर पिछ्ले कई सालों से सीतापुर में रहते है इन्हें खादी का प्रेम ऐसा लगा कि खादी प्रेम में इन्होंने सरकारी सर्विस छोड़ कर खादी के बढ़ावे में लग गए। पांडेय जी 1979से खादी ही पहनते ओर उनके परिवार के सभी सदस्य भी खादी ही पहनते है।

यह तक पांडेय जी का बिस्तर भी खादी का ही है और ये जहां जाते है उनको उपहार में भी खादी ही देते है।इस खादी प्रेम के चलते उनको 3 पुरस्कार भी मिल चुके है। ये पुरस्कार पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने दिया था।एन एल पांडेय ने अब तक 700 ऐसे लोगो को खादी के प्रति ऐसा प्रेरित किया कि वो सभी खादी के दीवाने हो गए और विदेशी कपड़ो को छोड़ कर खादी ही पहनने लगे।पांडेय जी रोज दो धंटे चरखा चला कर सूत भी कातते है। पांडेय जी मौजूद समय मे श्री गांधी आश्रम सीतापुर में सचिव पद पर तैनात है उनका मानना है कि खादी का इस्तेमाल करने से बेरोजगारी में भी कमी आएगी।


Share this story