बसपा नेता की परिवार सहित हत्या

बसपा नेता की परिवार सहित हत्या

डेस्क- शनिवार को बसपा नेता मुनव्वर हसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मुनव्वर हसन की पत्नी व चार बच्चे भी गायब हैं। आशंका जताई जा रही है की उनकी भी हत्या कर दी गई है। हालांकि, इस मामले में अभी कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

आपको बता दे की वर्ष 2009 में प्रॉपर्टी डीलर मुनव्वर हसन बसपा के टिकट पर बादली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. वह अपनी पत्नी सोनिया, और 4 बच्चो के साथ भगत कॉलोनी में रहता था। मुनव्वर हसन दुष्कर्म के मामले में तीन माह से जेल में बंद था लेकिन 20 अप्रैल से उसका परिवार लापता था इसलिए अपने पार्टनर बंटी की मदद से वह 15 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। मुनव्वर ने शुक्रवार को उसके परिवार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुनव्वर का बंटी के साथ विवाद हुआ और बनती ने उसी की रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुनव्वर को अस्पताल में भर्ती कराया पर उसकी म्रत्यु हो चुकी थी. मौके पर मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का शक बंटी पर गया और पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बंटी ने बताया कि मुनव्वर ने उससे 20 लाख रुपये लिए थे, वह बार-बार मांगने के बाद भी उसे वापस नहीं कर रहा था और वह इस चीज़ से परेशान हो चुका था इसी गुस्से में उसने मुनव्वर की पत्नी और चारों बच्चों की हत्या कर उनकी लाश दफना दीं। मुनव्वर को जब इस बात का पता चला तो उसने उसकी भी हत्या कर दी।


Share this story